ETV Bharat / state

अमृत महोत्सव: बिहार के पांच रेलवे स्टेशनों पर खुला खादी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र - हथकरघा प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र

खादी, हथकरघा और हैंडीक्राफ्ट के प्रचार प्रसार के लिए बिहार के पांच रेलवे स्टेशनों पर प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया है. इन केंद्रों का संचालन 22 अगस्त तक होगा.

Khadi Exhibition cum Sales Center
खादी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 4:02 PM IST

पटना: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के पांच रेलवे स्टेशनों पर खादी को बढ़ावा देने के लिए अस्थायी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया है. इसके लिए पटना जंक्शन (Patna Junction) के प्लेटफार्म नंबर एक पर काउंटर खोला गया है.

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त पर RJD की टूटी परंपरा, पार्टी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष के बदले तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा

इसका उद्देश्य खादी और हथकरघा उत्पाद का प्रचार प्रसार करना और कारीगरों एवं बुनकरों की आमदनी बढ़ाना है. इसके लिए उद्योग विभाग ने पहल की है. पूर्व मध्य रेलवे के पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर खादी, हस्तशिल्प और हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद की अस्थायी प्रदर्शनी और बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया है.

देखें वीडियो

खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रदर्शनी सह काउंटर खोला गया है. इस काउंटर पर 50 रुपये से हस्तशिल्प का सामान उपलब्ध है. सेल्स मैनेजर राहुल रंजन ने कहा, 'बिहार के कलाकारों को देश में पहचान दिलाने के लिए उद्योग विभाग लगातार प्रयास कर रही है. देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के 5 स्टेशनों पर हस्तशिल्प, हैंडीक्राफ्ट और खादी को बढ़ावा देने के लिए अस्थायी काउंटर खोला गया है.'

"अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदर्शनी सह बिक्री काउंटर लगाया गया है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग की तरफ से राज्य के पांच रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को रखा गया है."- राहुल रंजन, सेल्स मैनेजर

बता दें कि प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र में मधुबनी से लेकर बिहार के सभी पारंपरिक और प्रचलित क्राफ्ट के अलावा हस्तकरघा और खादी के उत्पाद रखे गए हैं. ये स्टॉल 14 अगस्त की शाम को शुरू हुए थे और 22 अगस्त तक संचालित होंगे. इन स्टॉल पर उपेन्द्र महारथी संस्थान, पटना और खादी ग्रामोद्योग आयोग, पटना से संबंधित खादी संस्थाओं के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी सह बिक्री हो रही है.

यह भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

पटना: 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसी के तहत पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के पांच रेलवे स्टेशनों पर खादी को बढ़ावा देने के लिए अस्थायी प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया है. इसके लिए पटना जंक्शन (Patna Junction) के प्लेटफार्म नंबर एक पर काउंटर खोला गया है.

यह भी पढ़ें- 15 अगस्त पर RJD की टूटी परंपरा, पार्टी ऑफिस में प्रदेश अध्यक्ष के बदले तेजस्वी यादव ने फहराया तिरंगा

इसका उद्देश्य खादी और हथकरघा उत्पाद का प्रचार प्रसार करना और कारीगरों एवं बुनकरों की आमदनी बढ़ाना है. इसके लिए उद्योग विभाग ने पहल की है. पूर्व मध्य रेलवे के पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर खादी, हस्तशिल्प और हैंडीक्राफ्ट के उत्पाद की अस्थायी प्रदर्शनी और बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया है.

देखें वीडियो

खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा प्रदर्शनी सह काउंटर खोला गया है. इस काउंटर पर 50 रुपये से हस्तशिल्प का सामान उपलब्ध है. सेल्स मैनेजर राहुल रंजन ने कहा, 'बिहार के कलाकारों को देश में पहचान दिलाने के लिए उद्योग विभाग लगातार प्रयास कर रही है. देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे के 5 स्टेशनों पर हस्तशिल्प, हैंडीक्राफ्ट और खादी को बढ़ावा देने के लिए अस्थायी काउंटर खोला गया है.'

"अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदर्शनी सह बिक्री काउंटर लगाया गया है. बिहार सरकार के उद्योग विभाग की तरफ से राज्य के पांच रेलवे स्टेशनों पर इस तरह के स्टॉल लगाए गए हैं. इसमें खादी, हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट को रखा गया है."- राहुल रंजन, सेल्स मैनेजर

बता दें कि प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र में मधुबनी से लेकर बिहार के सभी पारंपरिक और प्रचलित क्राफ्ट के अलावा हस्तकरघा और खादी के उत्पाद रखे गए हैं. ये स्टॉल 14 अगस्त की शाम को शुरू हुए थे और 22 अगस्त तक संचालित होंगे. इन स्टॉल पर उपेन्द्र महारथी संस्थान, पटना और खादी ग्रामोद्योग आयोग, पटना से संबंधित खादी संस्थाओं के प्रोडक्ट की प्रदर्शनी सह बिक्री हो रही है.

यह भी पढ़ें- शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर बड़ा ऐलान, जानें CM नीतीश की 10 बड़ी बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.