ETV Bharat / state

हर्षोल्लास के साथ महिलाओं ने मनाया करवाचौथ, भगवान से की पति की लंबी आयु की कामना - पति की लंबी आयु के लिए किया पत्नियां कर रही व्रत

बिहार के अलग-अलग जिलों में करवाचौथ का पर्व मनाया जा रहा है. सभी सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत करती हैं.

हर्षोल्लास के साथ मनाया करवाचौथ का व्रत
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:41 PM IST

पटनाः प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी अब करवाचौथ का पर्व मनाया जाता है. सभी सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं. महिलाएं इस दिन एक जगह जमा होकर पूजा-अर्चना करती हैं. सुहागन गीत गाकर आसमान में चांद के निकलने का इंतजार करती हैं.

गया में मनाया जा रहा करवाचौथ
जिले के गुरूद्वारा रोड में पंजाबी समुदाय के महिलाएं शाम के पूजा के लिए एक जगह जुटी और पूजा अर्चना कर सुहागन गीत गाकर आसमान में चांद के आने का इंतजार करती दिखीं. व्रतियां ये इंतजार सुहागन गीत गाकर करती हैं. एक वर्ती महिला ने बताया कि ये उनका 50 वां करवाचौथ है. इन्होंने अपने जीवन का एक भी करवाचौथ पर्व नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि हर सुहागन के लिए यह पर्व महान है.

महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करवाचौथ का व्रत

फौजियों के पत्नियों को व्रती महिलाओं ने दी शुभकामनाएं
व्रती महिलाओं ने बताया कि सभी महिलाएं विधि-विधान से करवाचौथ मनाती हैं. उन्होंने कहा कि फौजियों की पत्नियों को इस पर्व की शुभकामनाएं देती हूं. उनकी त्याग से आज हमारा सुहाग है. वो आज अपने पतियों के बगैर व्रत करेंगी. हमलोगों की दुआ उनके साथ है.

patna
करवाचौथ के लिए तैयार हुई महिलाएं

बेगूसराय में मनाया जा रहा करवाचौथ का पर्व
बेगूसराय में भी सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया. मारवाड़ी मोहल्ला के अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की पूर्व अध्यक्ष सरिता सुल्तानिया के आवास पर भी करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया.

पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं कर रहीं व्रत

पटनाः प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी अब करवाचौथ का पर्व मनाया जाता है. सभी सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखती हैं. महिलाएं इस दिन एक जगह जमा होकर पूजा-अर्चना करती हैं. सुहागन गीत गाकर आसमान में चांद के निकलने का इंतजार करती हैं.

गया में मनाया जा रहा करवाचौथ
जिले के गुरूद्वारा रोड में पंजाबी समुदाय के महिलाएं शाम के पूजा के लिए एक जगह जुटी और पूजा अर्चना कर सुहागन गीत गाकर आसमान में चांद के आने का इंतजार करती दिखीं. व्रतियां ये इंतजार सुहागन गीत गाकर करती हैं. एक वर्ती महिला ने बताया कि ये उनका 50 वां करवाचौथ है. इन्होंने अपने जीवन का एक भी करवाचौथ पर्व नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा कि हर सुहागन के लिए यह पर्व महान है.

महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया करवाचौथ का व्रत

फौजियों के पत्नियों को व्रती महिलाओं ने दी शुभकामनाएं
व्रती महिलाओं ने बताया कि सभी महिलाएं विधि-विधान से करवाचौथ मनाती हैं. उन्होंने कहा कि फौजियों की पत्नियों को इस पर्व की शुभकामनाएं देती हूं. उनकी त्याग से आज हमारा सुहाग है. वो आज अपने पतियों के बगैर व्रत करेंगी. हमलोगों की दुआ उनके साथ है.

patna
करवाचौथ के लिए तैयार हुई महिलाएं

बेगूसराय में मनाया जा रहा करवाचौथ का पर्व
बेगूसराय में भी सुहागिनों ने करवाचौथ का व्रत हर्षोल्लास के साथ मनाया. मारवाड़ी मोहल्ला के अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मलेन की पूर्व अध्यक्ष सरिता सुल्तानिया के आवास पर भी करवाचौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया.

पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं कर रहीं व्रत
Intro:पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवाचौथ पर्व करती है आधी रात्रि प्रहर के बाद सरगही कर व्रत का शुरुआत किया जाता है। शाम के बेला में पूजा कर करवाचौथ के प्रचलित कथा सुन महिलाएं सुहागन गीत गाती हैं। रात्रि को आसमान चन्द्रमा आने पर चन्द्रमा को अर्ध्य देकर पति के हाथों से पानी पीकर व्रत तोड़ती है। गया में महिलाएं आज करवाचौथ की व्रत रख पति के लंबी उम्र की कामना की।


Body:गया के गुरुद्वारा रोड में पंजाबी समुदाय के महिलाएं शाम के पूजा के लिए एक जगह जुटाकर पूजा अर्चना कर सुहागन गीत गाकर आसमान चन्द्रमा आने का इंतजार कर रही है। गया में आसमान में चंद्रमा आठ बजे के बाद ही दिखेगा। व्रतियों ये इंतजार को सुहागन गीत गाकर कर रही है। इसमें बुजुर्ग व्रती जो पचास सालो से व्रत कर रही वो बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।

स्नेह शर्मा ने बताया हमलोग पंजाबी समुदाय से है सभी एकजुट होकर पूजा किये अब आसमान चन्द्रमा आने का इंतजार है। करवाचौथ हर सुहागन के जीवन अहम रोल रखता है। इसके पीछे कई कथाएं प्रचलित है एक कथा इस प्रकार हैं एक साहूकार के 7 लड़के और एक लड़की थी,सेठानी समेत उसकी बहू और बेटी ने करवा चौथ का व्रत रखा था। रात्रि को साहूकार के लड़के भोजन करने लगे तो उन्हें अपनी बहन से भोजन के लिए कहा इस पर बहन ने जवाब दिया कि भाई अभी चांद नहीं निकला है उसके निकलने पर अर्ध्य देकर भोजन करूंगी।बहन की बात सुनकर भाइयों ने काम किया कि नगर से बाहर जाकर अग्नि जला दी और छलनी ले जाकर उसमें प्रकाश दिखाते हुए उन्होंने बहन से कहा कि चांद निकल आया है अर्ध्य देखकर भोजन कर लो। यह सुनकर उसने अपने भाभियों से कहा कि आओ तुम भी चंद्रमा को अर्ध्य दे लो परंतु वह इस काम को जानते थे उन्होंने कहा कि अभी चांद नहीं निकला है तेरे भाई तेरे से धोखा करते हुए अग्नि का प्रकाश छलनी से दिखा रहे हैं , भाभियों की बात सुनकर उसने भी ध्यान न दिया और भाइयों द्वारा दिखाए गए प्रकाश को ही अर्ध्य देकर भोजन कर लिया ।इस प्रकार व्रत भंग करने से गणेश जी उस पर नाराज हो गया इसके बाद से उसकी पति सख्त बीमार हो गया और उस जो कुछ घर में था उसका बीमारी में लग गया जब उसे अपने किए हुए दोषों का पता लगा तो उसने पश्चात किया गणेश जी की प्रार्थना करते हुए विधि विधान से पुनः चतुर्थी का व्रत आरंभ कर दिया,उसका पति पुनः स्वस्थ हो गया।

कमलेश रानी ने बताया ये मेरा 50वां करवाचौथ हैं मैं अपने जीवन का एक भी करवाचौथ पर्व नही छोड़ा। हर सुहागन के लिए पर्व महान है इसे हर सुहागन को करना चाहिए।

सोनिया छाबड़ा ने बताया हमलोग विधि विधान से करवाचौथ मना रहे हैं यहां एकजुट होकर पूजा करके सुहागन गीत गाकर अपने घर जाकर चन्द्रमा को अर्ध्य देकर पति से पानी पीकर व्रत तोड़ेंगे। मैं फौजियों के पत्नियों को इस पर्व का शुभकामनाएं देती हूं उनकी त्याग से आज हमारा सुहाग हैं। वो आज अपने पत्नियों के बैगर व्रत करेगी। हमलोगों की दुआ उनके साथ है।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.