ETV Bharat / state

SSR मामला : करनी सेना की बिहार सरकार को चेतावनी, सीबीआई जांच कराएं नहीं तो भुगतना होगा खामियाजा - बिहार प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह

करणी सेना का कहना है कि सीबीआई जांच से ही सुशांत को न्याय मिल सकता है. साथ ही मुंबई में फिल्म स्टार और माफिया के रिश्ते का भी खुलासा हो सकता है.

प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह
प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 8:13 AM IST

पटनाः सुशांत सिंह आत्महत्या मामला एक बार फिर से तूल पकड़ चुका है. बिहार पुलिस जांच के लिए मुंबई भी गई है. लेकिन सभी जगह सीबीआई जांच की मांग उठ रही है. करणी सेना सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन कर रही है. कई बार राजपूत करणी सेना ने सड़कों पर उतर कर भी प्रदर्शन किया है.

सीबीआई जांच नहीं होने से करणी सेना में आक्रोश
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच से इंकार करने पर करणी सेना काफी आक्रोशित है. करणी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह ने कहा कि मामला जब पटना में दर्ज हुआ है तो नीतीश कुमार को इस पर सीबीआई जांच करवाना चाहिए. हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि सरकार इसकी सीबीआई जांच कराए और महाराष्ट्र सरकार से भी बात करे.

बयान देते करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह

ये भी पढ़ेंः सुशांत सुसाइड केस: मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस को मीडिया से बात करने से रोका, जबरन साथ ले गई

करणी सेना ने दी सरकार को चेतावनी
करणी सेना का कहना है कि सीबीआई जांच से ही सुशांत को न्याय मिल सकता है. मुंबई में फिल्म स्टार और माफिया के रिश्ते का भी खुलासा हो सकता है. यह सब तभी संभव हो पाएगा जब सीबीआई जांच होगी और आगे चलकर किसी भी कलाकार को आत्महत्या नहीं करना पड़ेगा.

बीके सिंह ने कहा कि हम बिहार सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर सरकार इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराती है तो सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में इसका पता सरकार को चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.