पटनाः सर्व शिक्षा अभियान के तहत भारत सरकार योजना के अंतर्गत पटना के ग्रामीण इलाकों के सभी सरकारी विद्यालय में इन दिनों छात्राओं को कराटे व मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के अभ्यास मध्य विद्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को भी कराटे का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के 36 दिनों के बाद सभी छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया.
ये भी पढ़ेंः छात्राओं को सिखाया जा रहा आत्मरक्षा का गुर, मार्शल आर्ट और जुडो कराटे की दी जा रही ट्रेनिंग
कराटे सीख कर आत्मनिर्भर बनेंगी लड़कियांः इस मौके पर इंडियन कराटे एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी सेंसई शत्रुजंय सिंह, ज्योति कुमारी, शशि कुमार सिंह समेत कई सरकारी स्कूल के प्रभारी मौजूद रहे. छात्राओं में राधा कुमारी, खुशी कुमारी, दीपा,रानी समेत कई छात्राओं ने कहा की अब हम अपनी सुरक्षा खुद करेंगे किसी दूसरे के भरोसे नही रहेगें, कल तक बेटियों को कमजोर और नाजुक समझने वालो को मुहतोड़ जबाब देंगे, अब हम सभी कराटे सीख कर आत्मनिर्भर बनेंगे ताकी वक्त आने पर विकट परिस्थितियों में अपनी रक्षा खुद कर सकें.
"मैं कराटे सीख गई हूं, अब मूझे दूसरे पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. इसे सीखने से मुझे अपने लक्षय की प्राप्ती में आसानी होगी. अब हमें बाहर आने जाने में भी डरने की जरूरत नहीं है. हम चाहेंगे की सभी लड़कियां कराटे सीखें और आत्मनिर्भर बनें. हम कुछ बनकर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं"- स्कूल की छात्रा
लड़कियों को दिया गया 36 दिनों का प्रशिक्षणः इंडियन कराटे ऐसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी शत्रुजंय ने कहा कि बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में सरकार की योजना के तहत सभी लड़कियों 36 दिनो तक कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकी वह सभी सेल्स डिफेंस के साथ आत्मनिर्भर बन सके इसके साथ ही स्वस्थ भी रह सके.