पटना: कोरोना की दूसरी लहर में भी पटना के कुछ इलाके हॉटस्पॉट बन गए हैं. शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अब संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सबसे ज्यादा संक्रमण का एक्टिव केस कंकड़बाग इलाके में हैं. राजधानी में कुल एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 16 हजार तक पहुंच गई है. ऐसे में जिला प्रशासन ने पटना जिले में कुल 478 माइक्रो कंटेनमेंट बनाएं हैं.
यह भी पढ़ें - BIHAR CORONA UPDATE: पटना के अंचलाधिकारी और सीवान बीडीओ की कोरोना से मौत, 79% हुआ रिकवरी दर
वहींं, 64 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पटना में कोरोना का सबसे बड़ा केंद्र कंकड़बाग बना हुआ है. यहां पर सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं. जिला प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार कंकड़बाग इलाके में 490 एक्टिव केस हैं. पटना में कुल 49 थाना क्षेत्रों में 478 माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं.
पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी कंटेंटमेंट जोन में लगातार सैनिटाइज करने का आदेश दिया है. साथ ही लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ की सफाई करते रहें और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
यह भी पढ़ें - 'केंद्रीय मंत्री के स्वागत में हाजिर हों कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर', अस्पताल अधीक्षक का फरमान
पटना के इन इलाकों कोरोना का कहर
- कंकड़बाग-490
- शास्त्री नगर-305
- रूपसपुर -286
- कदमकुंआ-275
- फुलवारी शरीफ-266
- राजीव नगर -230
- जक्कनपुर-216
- गर्दनीबाग-215
- राजीव नगर-214
- दानापुर-210
- अगमकुंआ-205
- बुद्धा कॉलोनी-195
- एसके पुरी -194
- आलमगंज-187
- दीघा-145
- बेउर-132
- रामकृष्णानगर-119
- सुल्तानगंज -113
- पीरबहोर -112
- पत्रकार नगर-110
- कोतवाली -109
- गांधी मैदान -106
- खाजेकलां-105
- चौक-102
- पटना के बाकी हिस्से-779
यह भी पढ़ें - IGIMS में मुफ्त इलाज की घोषणा पर तेजस्वी ने उठाया सवाल, कहा- 'मुख्यमंत्री जी, अधूरी जानकारी मत परोसिए'
पटना में कुल एक्टिव केसों की संख्या लगभग 16 हजार तक पहुंच गई है. संक्रमण का चेन तोड़ने के लिए सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगा दी है लेकिन संक्रमण का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को खुद संक्रमण से बचने के लिए सचेत होना पड़ेगा.