पटना: सीएए और एनपीआर को लेकर पूरे देश में धरना प्रदर्शन जारी है. इस बीच जेएनयू के छात्र और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार बुधवार को पटना के गांधी मैदान से चंपारण के लिए रवाना हुए. वे आने वाले एक महीने तक सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर सभाएं करेंगे.
कन्हैया गुरुवार को चंपारण के गांधी मैदान से पदयात्रा शुरू करेंगे. तमाम जिलों में घूमते हुए तकरीबन एक महीने बाद गांधी मैदान में रैली के साथ उनकी यात्रा का समापन होगा. इस दौरान वे लोगों को सीएए से जुड़ी बातों को लेकर जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें: शरजील इमाम का JDU कनेक्शन, 2005 में पिता ने लड़ा था MLA का चुनाव
मोदी-शाह के खिलाफ कन्हैया
बता दें कि केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कन्हैया कुमार लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं. सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने मोदी और शाह पर देश को बांटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार देश में हिंदू और मुसलमान समुदाय के बीच टकराव पैदा करना चाह रही है. सीएए कानून आग में घी डालने का काम कर रहा है.