पटना: जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम के तहत मसौढ़ी में इन दिनों मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान ‘सारा काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो’ और ‘घर-घर अलख जगायेंगे, वोट देने जायेंगे’ आदि का नारा लगाया गया.
जागरुकता अभियान का आयोजन
स्वीप के माध्यम से आयोजित मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मसौढी विधानसभा में लगातार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस अभियान में सभी आंगनबाड़ी केंद्रो पर रंगोली का कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और साईकिल रैली आयोजित कर लोगों को वोट करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इससे लोगों मे वोट के प्रति उत्साह बढ़े और लोकतंत्र के इस महापर्व मे अपनी भागीदारी निभा सके.
गांव-गांव कार्यक्रम का आयोजन
मसौढी विधानसभा क्षेत्र मे वर्ष 2015 हुए मतदान में जिस बूथ पर 35% से कम वोटिंग हुई थी, वैसे मतदान केंद्रो को चिन्हित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. वहीं इस बार के चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर गांव-गांव मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं कई जगहो पर वोट देने के लिए संकल्प कार्यक्रम किया जा रहा है.