पटना: स्टाइपेंड की राशि बढ़ाने की मांग को लेकर आज प्रदेश के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. पीएमसीएच जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी, आईसीयू और कोरोना के इलाज से संबंधित कार्य का भी जूनियर डॉक्टर और सभी इंटर्न बहिष्कार करेंगे.
डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी मांगे अगर नहीं मानी जाती है तो वह आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन का कहना है कि लगभग 5 साल पहले सरकार ने नियम बनाया था कि जूनियर डॉक्टर और इंटरनेट के स्टाइपेंड का हर 3 साल पर पुनरीक्षण किया जाएगा, मगर अब तक नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर कई बार स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से उनकी मुलाकात हो चुकी है लेकिन बार-बार उन्हें आश्वासन ही दिया गया है और अब तक उनके स्टाइपेंड को नहीं बढ़ाया गया है.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा है कि बुधवार के दिन पूरे प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर और इंटर्न इस हड़ताल में शामिल है.