पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बिहार में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अभी से ही पूरी ताकत लगा दी है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की अहम बैठक चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में बैठक हो रही है.
इस बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावा जिला अध्यक्ष और प्रदेश संगठन के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में 2020 चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों को टास्क दिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को बताया कि 22 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आएंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी की भी समीक्षा की जाएगी.
संगठन विस्तार पर हो रही चर्चा
बीजेपी कार्यालय में जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और संगठन के बड़े नेता एकजुट हुए हैं. विधानसभा चुनाव में जिला अध्यक्षों की अहम भूमिका को देखते हुए ये बैठक अहम मानी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि जेपी नड्डा बिहार आगमन के दौरान 11 जिलों में बीजेपी के नए कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है.