ETV Bharat / state

22 फरवरी को बिहार आएंगे BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, 2020 चुनाव को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक

जेपी नड्डा 22 फरवरी को बिहार दौरे पर आयेंगे. इस दौरान 11 अलग-अलग जिलों में बीजेपी के नवनिर्मित मुख्यालयों का उद्घाटन करेंगे. उनके बिहार आगमन को लेकर प्रदेश कार्यालय में समीक्षा बैठक की जा रही है.

patna
बीजेपी की बैठक
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 1:25 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बिहार में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अभी से ही पूरी ताकत लगा दी है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की अहम बैठक चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में बैठक हो रही है.

patna
प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी

इस बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावा जिला अध्यक्ष और प्रदेश संगठन के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में 2020 चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों को टास्क दिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को बताया कि 22 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आएंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी की भी समीक्षा की जाएगी.

देखिये रिपोर्ट

संगठन विस्तार पर हो रही चर्चा
बीजेपी कार्यालय में जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और संगठन के बड़े नेता एकजुट हुए हैं. विधानसभा चुनाव में जिला अध्यक्षों की अहम भूमिका को देखते हुए ये बैठक अहम मानी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि जेपी नड्डा बिहार आगमन के दौरान 11 जिलों में बीजेपी के नए कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है. बिहार में प्रमुख सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अभी से ही पूरी ताकत लगा दी है. पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों की अहम बैठक चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में बैठक हो रही है.

patna
प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी

इस बैठक में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के अलावा जिला अध्यक्ष और प्रदेश संगठन के सभी बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में 2020 चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों को टास्क दिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मीडिया को बताया कि 22 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आएंगे. उनके आगमन को लेकर तैयारी की भी समीक्षा की जाएगी.

देखिये रिपोर्ट

संगठन विस्तार पर हो रही चर्चा
बीजेपी कार्यालय में जिला प्रभारियों, जिला अध्यक्षों और संगठन के बड़े नेता एकजुट हुए हैं. विधानसभा चुनाव में जिला अध्यक्षों की अहम भूमिका को देखते हुए ये बैठक अहम मानी जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि जेपी नड्डा बिहार आगमन के दौरान 11 जिलों में बीजेपी के नए कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.