पटना: मुंबई पुलिस ने दो साल पहले इंटीरियर डिजाइन के आत्महत्या मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. अलीबाग पुलिस की एक टीम ने अर्नब गोस्वामी को उनके घर से गिरफ्तार किया है. इसको लेकर कई जगहों विरोध और प्रदर्शन हो रहा है. वहीं, बीजेपी की ओर से भी इसको लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे पत्रकारिता का इतिहास का काला दिन बताया है.
हालांकि इस मामले में अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनके साथ-साथ उनके सास-ससुर, बेटे और पत्नी के साथ बदसलूकी की. वहीं, बीजेपी के नेताओं ने इसे सत्ता और शक्ति का दुरुपयोग बताया है.
"आज पत्रकारिता का काला दिन है. महाराष्ट्र में जिस तरह से एक निजी चैनल के पत्रकार के साथ वहां की सरकार ने सलुक किया है वो काफी निंदनीय है. इस बार पत्रकारों पर हमला का हम कड़ी निंदा करते हैं. अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करना यह बताता है कि कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार की मानसिकता किस तरीके से प्रजातंत्र का गला घोटने के लिए उतारू है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं और यह पत्रकारिता प्रजातंत्र पर भारी आघात है. जिसके बारे में भारत की जनता को आगे आना चाहिए."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
इसके अलावा जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस और महाराष्ट्र सराकर की मानसिकता पर प्रजातंत्र को गला घोटने का आरोप लगाया.
"कांग्रेस इस तरह का काम करती है कि जनता उसे देखकर अचंभित रह जाती है. आपातकाल से लेकर आज तक जितना भी काम कांग्रेस के लोगों ने किया है. वो सभी निंदनीय है. इस बार पत्रकार पर हमला का हम कड़ी निंदा करते हैं. कांग्रेस का यह रिवाज बना गया है कि जो फैसला उनके हक में नहीं हो उसका विरोध करना है. देश की जनता सब कुछ देख रही है. जनता इसका जवाब देगी."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी
बिहार में प्रदर्शन
अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में तमाम बीजेपी समर्थक कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचकर प्रदर्शन किया और कंग्रेस के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अर्नब गोस्वामी को रिहा करने की मांग की.
हालांकि इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच थोड़ी नोकझोंक भी हुई. बीजेपी विधायक संजय चौरसिया ने कहा जिस तरीके से पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी हुई है, वो काफी निंदनीय है. ये लोकतंत्र के खिलाफ है.