ETV Bharat / state

स्पेशल स्टेटस पर BJP-JDU में ठनी! बोले जीवेश मिश्रा- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज नहीं - स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद

स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद (Differences Between BJP and JDU on Special Status) साफ दिखने लगे हैं. जेडीयू बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand for Special Status for Bihar) पर अड़ा हुआ है. जबकि बीजेपी का तर्क है कि वर्तमान परिस्थितियों में यह मुमकिन नहीं है.

स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद
स्पेशल स्टेटस पर बीजेपी और जेडीयू में मतभेद
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:50 PM IST

पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand for Special Status for Bihar) एक बार फिर सूबे की सियासत का केंद्र बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के तमाम नेता जहां इसे जोर-शोर से उठा रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे जायज नहीं मानती है. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने कहा कि यह संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात

बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि स्पेशल स्टेटस बिहार जैसे राज्यों को फिलहाल नहीं मिल सकता है. जो स्पेशल स्टेटस का पैमाना है, उसमें बिहार फिट नहीं बैठता है. कांग्रेस पार्टी के सरकार ने पहले ही बिहार के दावे को खारिज कर दिया है.

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेकने के लिए स्पेशल स्टेटस पर बयान दे रहे हैं, जबकि उन्हें भी मालूम है कि बिहार जैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा वर्तमान परिस्थितियों में नहीं मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज, मंत्री ने कहा- स्पेशल स्टेटस से ही आएगी समृद्धि

जीवेश मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जैसे राज्यों की चिंता की है और बिहार को स्पेशल पैकेज भी दिया गया है. आगे भी प्रधानमंत्री बिहार की चिंता करेंगे. बिहार स्पेशल काम करने वाला राज्य है स्पेशल स्टेटस मांगने वाला राज्य बिहार नहीं है.

"राजनीति की समझ रखने वाले सभी लोग जान रहे हैं कि मैदानी भाग में कोई स्पेशल राज्य का दर्जा मिले, इसकी संभावना पूर्व में ही कांग्रेस के लोगों ने जीरो कर के छोड़ दिया है. अब नए सिरे से एक राज्य को दर्जा देंगे तो सभी जगह से डिमांड उठेगा"- जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand for Special Status for Bihar) एक बार फिर सूबे की सियासत का केंद्र बन गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के तमाम नेता जहां इसे जोर-शोर से उठा रहे हैं, वहीं बीजेपी इसे जायज नहीं मानती है. श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा (Labor Resources Minister Jivesh Mishra) ने कहा कि यह संभव नहीं है.

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की रिपोर्ट पर CM नीतीश ने फिर उठाई 'विशेष दर्जे' की मांग, कह दी बड़ी बात

बीजेपी नेता और बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि स्पेशल स्टेटस बिहार जैसे राज्यों को फिलहाल नहीं मिल सकता है. जो स्पेशल स्टेटस का पैमाना है, उसमें बिहार फिट नहीं बैठता है. कांग्रेस पार्टी के सरकार ने पहले ही बिहार के दावे को खारिज कर दिया है.

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेकने के लिए स्पेशल स्टेटस पर बयान दे रहे हैं, जबकि उन्हें भी मालूम है कि बिहार जैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा वर्तमान परिस्थितियों में नहीं मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज, मंत्री ने कहा- स्पेशल स्टेटस से ही आएगी समृद्धि

जीवेश मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जैसे राज्यों की चिंता की है और बिहार को स्पेशल पैकेज भी दिया गया है. आगे भी प्रधानमंत्री बिहार की चिंता करेंगे. बिहार स्पेशल काम करने वाला राज्य है स्पेशल स्टेटस मांगने वाला राज्य बिहार नहीं है.

"राजनीति की समझ रखने वाले सभी लोग जान रहे हैं कि मैदानी भाग में कोई स्पेशल राज्य का दर्जा मिले, इसकी संभावना पूर्व में ही कांग्रेस के लोगों ने जीरो कर के छोड़ दिया है. अब नए सिरे से एक राज्य को दर्जा देंगे तो सभी जगह से डिमांड उठेगा"- जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.