ETV Bharat / state

मांझी का ये ट्वीट हो रहा वायरल, यूजर्स पूछे- क्या लिखे हैं... HAM प्रमुख ने दिया जवाब

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को एक ट्वीट किया. उनका ट्वीट देख कर लोग हैरान हो गए. लोग उनसे पूछने लगे कि उन्‍होंने आखिर लिखा क्‍या है? इसके बाद मांझी ने अपनी बात को दोबारा हिंदी में भी ट्वीट किया. पढ़ें पूरी खबर...

Jitan ram manjhi
Jitan ram manjhi
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 9:04 AM IST

गया: HAM प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. उनका ट्वीट देख कर कई लोग हैरान हैं, तो कई लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि मांझी कहना क्या चाहते हैं और लिखा क्या है? हालांकि बाद में हम प्रमुख ने बताया कि उन्होंने क्या लिखा है.

दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था. ट्वीट चीनी भाषा में था. उन्होंने चीन के राष्‍ट्रपति को संबोधित करते हुए तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी के छात्र नागासन अमन ( Nagasan Aman ) की हत्या की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने और शव को अविलंब भारत भेजने की मांग की.

  • 就读于中国天津外国语大学的学生 Nagasan Aman 被谋杀。
    阿曼是佛陀之地伽耶的居民。
    我敦促中国国家主席对此事进行高层调查,并将阿曼的遗体送往印度。@PMOIndia @NitishKumar @globaltimesnews

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मांझी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि मारा गया छात्र बिहार के गया जिले का रहने वाला था. उन्‍होंने अपने ट्वीट में भगवान बुद्ध का भी जिक्र किया है. उनके ट्वीट में चीनी सरकार के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स के अलावा भारत में पीएमओ और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी टैग किया है.

  • चीन के तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी के छात्र नागासन अमन की हत्या कर दी गई।
    अमन भगवाव बुद्ध की भूमि गया का रहने वाला थें।
    मैं चीनी राष्ट्रपति से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और अमन के शव को भारत भेजने का आग्रह करता हूं। https://t.co/px1lad86eu

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, मांझी ने शुरू में चीनी भाषा में ही ट्वीट किया था. ऐसे में यूजर्स हैरान हो गए और मांझी से पूछने लगे कि आप क्या लिखे हैं. इसके बाद मांझी ने अपनी बात को दोबारा हिन्दी में ट्वीट किया.

गया: HAM प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ( Jitan Ram Manjhi ) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. उनका ट्वीट देख कर कई लोग हैरान हैं, तो कई लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि मांझी कहना क्या चाहते हैं और लिखा क्या है? हालांकि बाद में हम प्रमुख ने बताया कि उन्होंने क्या लिखा है.

दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक ट्वीट किया था. ट्वीट चीनी भाषा में था. उन्होंने चीन के राष्‍ट्रपति को संबोधित करते हुए तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी के छात्र नागासन अमन ( Nagasan Aman ) की हत्या की उच्‍च स्‍तरीय जांच कराने और शव को अविलंब भारत भेजने की मांग की.

  • 就读于中国天津外国语大学的学生 Nagasan Aman 被谋杀。
    阿曼是佛陀之地伽耶的居民。
    我敦促中国国家主席对此事进行高层调查,并将阿曼的遗体送往印度。@PMOIndia @NitishKumar @globaltimesnews

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मांझी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि मारा गया छात्र बिहार के गया जिले का रहने वाला था. उन्‍होंने अपने ट्वीट में भगवान बुद्ध का भी जिक्र किया है. उनके ट्वीट में चीनी सरकार के मुखपत्र ग्‍लोबल टाइम्‍स के अलावा भारत में पीएमओ और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भी टैग किया है.

  • चीन के तियानजिन फॉरेन स्टडीज यूनिवर्सिटी के छात्र नागासन अमन की हत्या कर दी गई।
    अमन भगवाव बुद्ध की भूमि गया का रहने वाला थें।
    मैं चीनी राष्ट्रपति से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और अमन के शव को भारत भेजने का आग्रह करता हूं। https://t.co/px1lad86eu

    — Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) August 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, मांझी ने शुरू में चीनी भाषा में ही ट्वीट किया था. ऐसे में यूजर्स हैरान हो गए और मांझी से पूछने लगे कि आप क्या लिखे हैं. इसके बाद मांझी ने अपनी बात को दोबारा हिन्दी में ट्वीट किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.