गया: लॉकडाउन के उल्लंघन मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के कहने पर कमेटी की मीटिंग रखी गई थी. जेड सिक्युरिटी मिलने के कारण हमारे कार्यक्रमों की जानकारी राज्यपाल से लेकर संबंधित पदाधिकारियों तक को होती है. हमने कभी भी लॉकडाउन का उल्लंघन नहीं किया है.
'बेवजह मामले को दिया जा रहा तूल'
हम के नेता जीतनराम मांझी ने कहा कि आगामी 29 अप्रैल को भी पटना में मीटिंग होने वाली है. अगर जिलाधिकारी से पास लेने की बात आती है तो इसके लिए उनसे बात करेंगे. उन्होंने कहा कि हम कानून को मानने वाले लोग हैं और इसके दायरे में ही काम करते हैं. लेकिन कुछ लोग बेवजह मामले को तूल दे रहे हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लॉकडाउन के दौरान गया से पटना पहुंचे और फिर पटना से वापस गया लौट गए. मांझी की यात्रा पर सवाल खड़े हो रहे थे. सत्ता पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया था कि जीतन राम मांझी लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं.