ETV Bharat / state

Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने की विजय चौधरी से मुलाकात, लगभग आधे घंटे हुई बातचीत - Jitan Ram Manjhi met vijay chaudhary in patna

जीतन राम मांझी ने जदयू नेता विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की है. पिछले दिनों मांझी की अमित शाह से मुलाकात के बाद से जदयू में खलबली मची है. विजय चौधरी ने कुछ दिन पहले मांझी के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी. अब मांझी ने विजय चौधरी से मुलाकात की है.

Jitan Ram Manjhi met vijay chaudhary in patna
Jitan Ram Manjhi met vijay chaudhary in patna
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 12:20 PM IST

विजय चौधरी से मिले जीतन राम मांझी

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षण जीतन राम मांझी आज वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड पर अचानक मुलाकात करने पहुंच गए. इस मुलाकात के राजनीतिक गलियारे में कई मायने निकले जा रहे हैं. पिछले दिनों जदयू नेता विजय चौधरी, जीतन राम मांझी के आवास पर मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद आज जीतन राम मांझी विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे.

पढ़ें- Bihar News: दिल्ली दौरे पर जीतनराम मांझी, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात.. ये है वजह

विजय चौधरी से मिले जीतन राम मांझी: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संरक्षण जीतन राम मांझी ने जब से दिल्ली में बीजेपी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तभी, से जीतन राम मांझी के बीजेपी से नजदीकी बताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों में जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में रहते हुए कुछ बयान दिए हैं और कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाए जाने की मांग की है. साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान सीट के बंटवारा पर भी दबाव बनाने के लिए कई तरह की बयानबाजी की गई थी. जिसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद कहा था सब ठीक है.

विजय चौधरी से हुई लगभग आधे घंटे बातचीत: दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे से भी ऊपर बातचीत हुई. इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि हाल में जीतन राम मांझी के कई ऐसे बयान आए हैं, जिससे ऐसा लगा कि महागठबंधन में वह कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इस मुलाकात के खास मायने हो सकते हैं.

विजय चौधरी से मिले जीतन राम मांझी

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षण जीतन राम मांझी आज वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के सरकारी आवास 5 सर्कुलर रोड पर अचानक मुलाकात करने पहुंच गए. इस मुलाकात के राजनीतिक गलियारे में कई मायने निकले जा रहे हैं. पिछले दिनों जदयू नेता विजय चौधरी, जीतन राम मांझी के आवास पर मिलने पहुंचे थे. जिसके बाद आज जीतन राम मांझी विजय चौधरी के आवास पर पहुंचे.

पढ़ें- Bihar News: दिल्ली दौरे पर जीतनराम मांझी, गृहमंत्री अमित शाह से करेंगे मुलाकात.. ये है वजह

विजय चौधरी से मिले जीतन राम मांझी: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के संरक्षण जीतन राम मांझी ने जब से दिल्ली में बीजेपी नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तभी, से जीतन राम मांझी के बीजेपी से नजदीकी बताई जा रही है. पिछले कुछ दिनों में जीतन राम मांझी ने महागठबंधन में रहते हुए कुछ बयान दिए हैं और कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाए जाने की मांग की है. साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान सीट के बंटवारा पर भी दबाव बनाने के लिए कई तरह की बयानबाजी की गई थी. जिसके बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद कहा था सब ठीक है.

विजय चौधरी से हुई लगभग आधे घंटे बातचीत: दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे से भी ऊपर बातचीत हुई. इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं क्योंकि हाल में जीतन राम मांझी के कई ऐसे बयान आए हैं, जिससे ऐसा लगा कि महागठबंधन में वह कंफर्टेबल महसूस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में इस मुलाकात के खास मायने हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.