पटना: राजधानी में राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके अभी भी जलमग्न हैं. इन इलाकों से बारिश का पानी कुछ कम हुआ है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ पटना के राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में राहत सामग्री बांटने पहुंचे.
मांझी का सरकार पर आरोप
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल है. पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने में भी कहीं ना कहीं सरकार की नाकामी दिखी है. जीतन राम मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर से वितरित राहत सामग्री लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है.
बांट रहे राहत सामग्री
बता दें कि जीतन राम मांझी ट्रैक्टर पर सवार होकर राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके के स्लम बस्तियों में पहुंचे और लोगों के बीच घूम-घूम कर लोगों का हाल-चाल भी लिया. राहत सामग्री के पैकेट में चूड़ा, मीठा, सत्तू, पानी का बोतल और कपड़ों के साथ-साथ मोमबत्ती के पैकेट हैं.