ETV Bharat / state

Land For Job Scam : 'अब तेजस्वी यादव से इस्तीफा लें नीतीश कुमार'.. जीतन राम मांझी का छलका पुराना दर्द - ईटीवी भारत न्यूज

लैंड फाॅर जॉब घोटाला में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार से तेजस्वी के इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि जब मुझपर एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी तो नीतीश कुमार ने दबाव बनाकर मुझसे इस्तीफा ले लिया था. वैसे ही अपने उपमुख्यमंत्री से भी इस्तीफा लें. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 6:40 PM IST

जीतनराम मांझी का बयान

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फाॅर जॉब घोटाला में सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल होते ही सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टी लगातार उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जमकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हुए हैं. अब मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम नीतीश मंत्रिमंडल में थे, तो हम पर एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दवाब बनाकर हमसे इस्तीफा ले लिया था.

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam के चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम हुआ शामिल, बिहार में मचा राजनीतिक बवाल

'मुझसे भी नीतीश बाबू ने लिया था इस्तीफा' : मांझी ने कहा कि जैसे मुझसे इस्तीफा लिया गया था. वही बात उन्हें आज हम याद दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ है. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो नीतीश जी को उन्हे फौरन बर्खास्त करना चाहिए. मांझी ने कहा की चार्जशीट का मतलब है दोषी होना. अगर दोषी नहीं रहते तो चार्जशीट दाखिल नहीं होता. ये बात सब समझते हैं. लालू यादव भी जब चार्जशीटेड हुए थे तो वो क्या किए थे, ये बात भी नीतीश जी को याद होगा और नही याद है तो याद दिलाते है.

"मैं जब मंत्री बना था तो मुझपर एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस समय नीतीश बाबू ने मुझे कहा था कि इस्तीफा दे दीजिए. मैंने उस समय कहा भी लालू यादव चार्जशीटेड हैं फिर भी केंद्र में रेल मंत्री हैं, तो उन्होंने मुझे समझाबुझाकर इस्तीफा ले लिया. आज भी नीतीश बाबू को हम याद दिलाना चाहेंगे कि तेजस्वी यादव तो चार्जशीटेड हो गए हैं. उनसे इस्तीफा लीजिए" - जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री

'नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से इस्तीफा लें' : जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में क्या होगा? क्या नहीं वो हम नहीं कह सकते, लेकिन शुरू से हम कहते रहे हैं कि नीतीश जी किसी की बातों को नहीं सुनते हैं. वो स्थिति अभी भी है. अब उनकी पार्टी में क्या चल रहा है, क्या नहीं हम कुछ नहीं कह सकते हैं. आज हम इतना ही कहेंगे की जब तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

क्या है मामला : लालू यादव के केंद्र में रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन अपने नाम करवाने का मामला सामने आया था. लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे. सीबीआई ने 2021 में जांच के दौरान इस घोटाले का खुलासा किया था. इसी मामले में सीबीआई ने सोमवार को तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों एफआईआर हुई है. इसमें राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम भी शामिल है.

जीतनराम मांझी का बयान

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फाॅर जॉब घोटाला में सीबीआई की ओर से चार्जशीट दाखिल होते ही सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टी लगातार उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जमकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव चार्जशीटेड हुए हैं. अब मुख्यमंत्री को तेजस्वी यादव से इस्तीफा ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हम नीतीश मंत्रिमंडल में थे, तो हम पर एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दवाब बनाकर हमसे इस्तीफा ले लिया था.

ये भी पढ़ें : Land For Job Scam के चार्जशीट में तेजस्वी यादव का नाम हुआ शामिल, बिहार में मचा राजनीतिक बवाल

'मुझसे भी नीतीश बाबू ने लिया था इस्तीफा' : मांझी ने कहा कि जैसे मुझसे इस्तीफा लिया गया था. वही बात उन्हें आज हम याद दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ है. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो नीतीश जी को उन्हे फौरन बर्खास्त करना चाहिए. मांझी ने कहा की चार्जशीट का मतलब है दोषी होना. अगर दोषी नहीं रहते तो चार्जशीट दाखिल नहीं होता. ये बात सब समझते हैं. लालू यादव भी जब चार्जशीटेड हुए थे तो वो क्या किए थे, ये बात भी नीतीश जी को याद होगा और नही याद है तो याद दिलाते है.

"मैं जब मंत्री बना था तो मुझपर एक प्राथमिकी दर्ज हुई थी. उस समय नीतीश बाबू ने मुझे कहा था कि इस्तीफा दे दीजिए. मैंने उस समय कहा भी लालू यादव चार्जशीटेड हैं फिर भी केंद्र में रेल मंत्री हैं, तो उन्होंने मुझे समझाबुझाकर इस्तीफा ले लिया. आज भी नीतीश बाबू को हम याद दिलाना चाहेंगे कि तेजस्वी यादव तो चार्जशीटेड हो गए हैं. उनसे इस्तीफा लीजिए" - जीतन राम मांझी पूर्व मुख्यमंत्री

'नीतीश कुमार तेजस्वी यादव से इस्तीफा लें' : जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में क्या होगा? क्या नहीं वो हम नहीं कह सकते, लेकिन शुरू से हम कहते रहे हैं कि नीतीश जी किसी की बातों को नहीं सुनते हैं. वो स्थिति अभी भी है. अब उनकी पार्टी में क्या चल रहा है, क्या नहीं हम कुछ नहीं कह सकते हैं. आज हम इतना ही कहेंगे की जब तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुआ है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

क्या है मामला : लालू यादव के केंद्र में रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के नाम पर जमीन अपने नाम करवाने का मामला सामने आया था. लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे. सीबीआई ने 2021 में जांच के दौरान इस घोटाले का खुलासा किया था. इसी मामले में सीबीआई ने सोमवार को तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में लालू परिवार के कई सदस्यों एफआईआर हुई है. इसमें राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम भी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.