पटना: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने राज्य में फैली एईएस बीमारी और लू हुई मौतों को लेकर राजधानी पटना में धरना दिया. धरना स्थल गर्दनी बाग में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी भी शामिल हुए. इस दौरान बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए पूर्व सीएम मांझी ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
धरना प्रदर्शन में शामिल हुए पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि 2014 में ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे हर्षवर्धन ने स्पेशल आईसीयू बनाने की बात कही थी. लेकिन हुआ कुछ नहीं. इस बार भी उन्होंने वही बात कही है. वहीं यह बीमारी पहले भी यहां अपना प्रकोप दिखा चुकी है. लेकिन राज्य सरकार की ओर किसी तरह कोई तैयारी नहीं गई. उन्होंने कहा दोनो सरकारों का रवैया यही दर्शाता है कि इनको गरीबों के बच्चों से कोई मतलब नहीं है.
भारत सरकार हो या बिहार सरकार दोनों संवेदनहीन हैं. बच्चे मर रहे हैं और पीएम मोदी योगा कर रहे हैं. संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी पीएम मोदी ने एक बार भी बिहार में हुई बच्चों की मौत पर शोक व्यक्त नहीं किया- जीतन राम मांझी, हम प्रमुख
धरना के मुख्य मुद्दे
- मुजफ्फरपुर में हुई बच्चों की मौत
- गया, नवादा और औरंगाबाद में लू लगने से हुई मौत
- बिहार में बढ़ता अपराध
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग मरते रहे और सरकार ने कुछ नहीं किया. केवल मानसून जल्द से जल्द आ जाएं उसके लिए प्रार्थना की गई. मानसून आ गया है, तो मामले कम हुए हैं. वहीं, उन्होंने सरकार पर गलत आंकड़े जारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चमकी और लू अब तक एक हजार लोग मर चुके है. लेकिन सरकार केवल तीन सौ का आंकड़ा गिना रही है.
मंगल पांडे दें इस्तीफा- मांझी
वहीं जीतन राम मांझी ने राज्य के बिगड़े स्वस्थ्य व्यवस्था का दोषी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है. तो वहीं उन्होंने अब तक संवेदना भी नहीं जताने आए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि बिहार का वोट लेकर देश के गद्दी पर बैठ गए हैं. लेकिन उन्हें बिहार की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा उनको केवल चुनाव की चिंता है. इसलिए योग दिवस के मौके पर झारखंड जानकर योगा-डे मनाते हैं. लेकिन उनको गया में लू से मारे लोगों की, मुजफ्फरपुर में सरकारी कुव्यवस्था के करण अपनी जान गवां चुके सैकड़ों बच्चों की कोई चिंता नहीं है.
'राष्ट्रपति शासन लगे'
बिहार में बढ़ते क्राइम और गिरती कानून व्यवस्था को लेकर जीतन राम मांझी ने केंद्र सरकार से नीतीश सरकार की बर्खास्ती की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.