पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर नीतीश सरकार में शामिल हम पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी इस गिरफ्तारी के बाद बिफर पड़े हैं.
हम प्रमुख ने किया ट्वीट
मांझी ने ट्वीट कर कहा, 'कोई जन प्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज में उसे गिरफ्तार किया जाए. ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है. ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच होनी चाहिए, नहीं तो जन आक्रोश होना लाजमी है.'
यह भी पढ़ें; पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
सुबह किए गए थे हाउस अरेस्ट
बता दें कि, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले सुबह-सुबह उन्हें बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने उन्हें हाउस अरेस्ट किया. बाद में आठ थानों की पुलिस उनके आवास पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया.
लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार हुए जाप प्रमुख
गिरफ्तार करने के बाद पप्पू यादव को गांधी मैदान थाने लाया गया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना अनुमति के कई जगहों पर पप्पू यादव गए इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कोविड गाइडलाइन का भी इस दौरान उल्लंघन किया गया.
किस बात की गिरफ्तारी हुई हमे मालूम नहीं- पप्पू यादव
इधर, गिरफ्तारी के बाद पप्पू यादव मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि, 'किस बात की गिरफ्तारी हुई हमें मालूम नहीं है. पुलिस थाने चलने को कह रही है. हम पूरे बिहार को सेव करने की कोशिश कर रहे थे, यदि ऐसा प्रतिफल का परिणाम मिलेगा तो हम ऐसे ही सेवा लोगों की करते रहेंगे. चाहे सरकार हमें कितनी बार भी गिरफ्तार क्यों ना करवा दे.'
यह भी पढ़ें; ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ReleasePappuYadav
यह भी पढ़ें; पप्पू यादव के लिए खड़ी हुई कांग्रेस, कहा- आवाज दबाने में जुटी है सरकार