पटनाः भारतीय जनता पार्टी की नजर अति पिछड़ा वोट बैंक पर है. ऐसे वोटर्स को साधने के लिए पार्टी की ओर से कई स्तर पर योजनाएं बनायी जा रही है. यादव सम्मेलन के बाद अब पान बुनकर सम्मेलन की तैयारी की जा रही है. इसी सम्मेलन में झलकारी बाई स्मृति समारोह (Jhalkari Bai Jayanti In Patna) भी मनाया जाएगा. पटना के बापू सभागार में बड़े कार्यक्रम के जरिए भाजपा अति पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश करेगी.
पटना में बुनकर समाज की रैलीः 25 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बुनकर समाज के लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वीरांगना झलकारी बाई के स्मृति में कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के तमाम नेता उपस्थित होंगे.
कई वरीष्ठ नेता होंगे शामिलः महामंत्री ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नित्यानंद राय समेत कई वरीष्ठ नेता उपस्थित होंगे. पान बुनकर रैली में बिहार के गांव गांव से लोग आने वाले हैं. महामंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरे बिहार में संदेश देने का काम करेंगे कि भाजपा समाज के हर तबके को लेकर चलने का काम करती है.
"2014 से हमारे प्रधामंत्री ने समाज के सभी वर्गों को लेकर आगे बढ़ने का काम किया है. इसी कड़ी में 25 नवंबर को झलकारी बाई स्मृति समारोह का आयोजन किया जा रहा है. बिहार में भी पान बुनकर समाज के लोग काफी संख्या में हैं. भाजपा की ओर से बुनकर समाज रैली करेगी. इसमें बिहार के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे." -शिवेश राम, प्रदेश महामंत्री, भाजपा
25 हजार लोग होंगे शामिलः प्रेंस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा नेता प्रवीण ताती ने कहा है कि 38 कोर कमेटी का गठन किया गया है. हमारे समाज से वीरांगना झलकारी बाई ने दुर्गा बल का गठन किया था. उन्हीं की जयंती मनायी जाएगी. कार्यक्रम को लेकर जिलेवार कमेटी बनायी गई है. 20 से 25000 लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है.
झलकारी बाई के बारे में जानने के लिए पढ़ें ये खबर..