पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर में जलजमाव के दौरान रोड नंबर-10बी निवासी बिल्डर आशीष कुमार को रिश्तेदार के घर शिफ्ट होना महंगा पड़ गया. इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर न केवल 30 लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिए, बल्कि कैश भी साथ ले गए.
घटना की जानकारी मिलने पर बिल्डर ने कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल कर चोरों की पहचान में जुटी है.
ग्राउंड फ्लोर में हो गया था जलजमाव
बीते दिनों हुई बारिश के कारण पूरे राजेंद्र नगर में भीषण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी थी. लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़ना पड़ा था. बिल्डर आशीष कुमार के आवास में भी ग्राउंड फ्लोर पर जलजमाव हो गया था, जिसके बाद वो किसी तरह से अपने परिवार के साथ 3 अक्टूबर को वहां से निकले और अपने रिश्तेदार के जमाल रोड स्थित आवास पर रह रहे थे.