पटना: बिहार के पटना में अपार्टमेंट में चोरी की घटना सामने आई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि तीन चोर किस तरीके से फ्लैट से चोरी कर घर से सामान निकाल रहे हैं. मामला रूपसपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम गोला रोड सोनू मार्केट स्थित भगवती इन्केलव अपार्टमेंट का बताया जा रहा है. चोरों ने शातिराना तरीके से फ्लैट में चोरी कर की घटना को अंजाम दिया गया है.
पटना के फ्लैट में चोरीः इसकी जानकारी पटना के भगवती इन्केलव अपार्टमेंट में रहने वाले दिलीप कुमार वर्मा ने थाने को दी. उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर फ्लैट संख्या 1 ए में अज्ञात चोरों चोरी को अंजाम दिया है. फ्लैट मालिक छह दिसंबर को अपने पत्नी के साथ पटना के एजी. कॉलोनी स्थित बेटी के पास गये थे. इसी दौरान चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है.
25 लाख के जेवरात लेकर फरार: घटना के संबंध में फ्लैट संख्या 1 ए निवासी दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि छह दिसंबर को अपने पत्नी के साथ पटना के एजी कॉलोनी स्थित बेटी के पास गये थे. अहले सुबह तीन बजे के करीब फ्लैट के बगल में रहने वाले अशोक ने मुझे फ्लैट में चोरी होने की सूचना दी.उन्होंने बताया कि गोदरेज के साथ ही आलमीरा के लॉक को तोड़ 25 लाख के जेवरात के साथ ही पांच लाख रुपए नगद चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई है. इसकी सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में वारदात कैद: अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद हो गई है. सीसीटीवी में तीन चोर चोरी करते दिखाई दे रहे है. चोर पहले बाउंड्री पर लगे कटीले तार को काट अंदर घुसे. जिसके बाद चोरों ने अपार्टमेंट गार्ड के रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया. जिसके बाद एक चोर हथियार के साथ नीचे बैठा रहा और दो चोर ऊपर जा कर पहले इधर उधर रेकी की फिर फ्लैट में दरवाजे का ताला तोड़ चोरी आराम से चलते बने.
"थाना क्षेत्र के गोला रोड के भगवती इनक्लेव में चोरी की घटना हुई है. चोरी की वारदात अपार्टमेंट के सीसीटीवी में कैद हो गई है. वीडियो के आधार पर चोरों की शिनाख्त की जा रही है." -रणविजय कुमार, रूपसपुर थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें
Theft in Patna : पटना में चोरी मामले का खुलासा, घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दौरान करता था रेकी