ETV Bharat / state

Live Theft In Patna: कार से मोबिल लीक होने की बात में स्वर्ण कारोबारी को उलझाया, फिर लाखों के जेवरात लेकर हुए फूर्र - पटना में कारोबारी से लूट

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र में शातिरों ने झांसा देकर स्वर्ण कारोबारी को लाखों का चूना लगा दिया. बदमाशों ने कारोबारी को उनकी कार से मोबिल लीक होने की बात में उलझाकर कार से जेवर का झोला लेकर फरार हो गये. झोले में करीब 900 ग्राम से ज्यादा सोने के जेवरात थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पटना में चोरी का सीसीटीवी फुटेज
पटना में चोरी का सीसीटीवी फुटेज
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 1:12 PM IST

पटना में स्वर्ण कारोबारी के कार से चोरी

पटना: राजधानी पटना में चोर गिरोह ने स्वर्ण कारोबारी को झांसा देकर लाखों का चूना लगा दिया. घटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थिति नया गांव में ग्रीन उत्सव पैलेस के पास की है. जहां शातिरों ने स्वर्ण व्यवसायी कोा झांसा देकर लाखों का जेवर लेकर चंपत हो गये. शातिरों ने करीब 40 से 50 लाख का सोना लेकर फरार (Jewelery worth lakhs looted from gold dealer) हो गये. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

स्वर्ण कारोबारी को शातिरों ने लगाया चुना: घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्ण कारोबारी अपने घर खाजेकलां सोनारटोली से अपने दोस्त के साथ बाकरगंज स्थित अपने प्रतिष्ठान कार से जा रहे थे. तभी दो-तीन की संख्या में पहुंचे युवकों ने कारोबारी गोविंद को कहा कि आपके गाड़ी से मोबिल लीक कर रहा है. ये बात सुनकर गोविंद गाड़ी से उतड़कर इंजन का बोनट खोलकर चेक करने लगे. इसी दौरान दूसरा युवक कार का गेट खोलकर सोना से भरा झोला लेकर फरार हो गया.

झांसा देकर सोना लेकर हुआ फरार: जब कारोबारी घर पहुंचे तब जाकर उन्हें कार से सोना गायब रहा. जब पूरे मामले की छानबीन की गई. तब जाकर कारोबारी को सोना से भड़ा झोला चोरी होने का खुलासा हुआ. कारोबारी को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले का पता चला. जिसके बाद स्वर्ण कारोबारी ने पुलिस में इसकी शिकायत की. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"हम अपने दोस्त के साथ घर से बाकरगंज स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में दो, तीन उच्चके आये और हाथ देकर कहा कि मोबिल लीक हो रहा है।. जैसे ही हम कार से उतरकर देखने लगे, इतने में एक उच्चका मेरे कार से सोना से भड़ा झोला लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी के माध्यम से घटना की जानकारी लगी. पुलिस से यही निवेदन है कि मेरा सोना वापस मिल जाये."- गोविंद कुमार, स्वर्ण कारोबारी

"पटना सिटी निवासी गोविंद कुमार खाजेकलां से अपनी दुकान जा रहे थे. उनका कहना है कि कार से जाते वक्त दो लोग आये और बोले की कार से मोबिल लीक हो रहा है. जैसे ही ये लोग उतरकर देखने गये, तबतक एक लड़का जेवर लेकर फरार हो गया. इस मामले में जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के माध्यम से उद्भेदन की कार्रवाई चल रही है."- पुलिस कर्मी

पटना में स्वर्ण कारोबारी के कार से चोरी

पटना: राजधानी पटना में चोर गिरोह ने स्वर्ण कारोबारी को झांसा देकर लाखों का चूना लगा दिया. घटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थिति नया गांव में ग्रीन उत्सव पैलेस के पास की है. जहां शातिरों ने स्वर्ण व्यवसायी कोा झांसा देकर लाखों का जेवर लेकर चंपत हो गये. शातिरों ने करीब 40 से 50 लाख का सोना लेकर फरार (Jewelery worth lakhs looted from gold dealer) हो गये. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान का शटर काटकर लाखों की चोरी, आक्रोशित व्यवसायियों ने किया प्रदर्शन

स्वर्ण कारोबारी को शातिरों ने लगाया चुना: घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्वर्ण कारोबारी अपने घर खाजेकलां सोनारटोली से अपने दोस्त के साथ बाकरगंज स्थित अपने प्रतिष्ठान कार से जा रहे थे. तभी दो-तीन की संख्या में पहुंचे युवकों ने कारोबारी गोविंद को कहा कि आपके गाड़ी से मोबिल लीक कर रहा है. ये बात सुनकर गोविंद गाड़ी से उतड़कर इंजन का बोनट खोलकर चेक करने लगे. इसी दौरान दूसरा युवक कार का गेट खोलकर सोना से भरा झोला लेकर फरार हो गया.

झांसा देकर सोना लेकर हुआ फरार: जब कारोबारी घर पहुंचे तब जाकर उन्हें कार से सोना गायब रहा. जब पूरे मामले की छानबीन की गई. तब जाकर कारोबारी को सोना से भड़ा झोला चोरी होने का खुलासा हुआ. कारोबारी को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले का पता चला. जिसके बाद स्वर्ण कारोबारी ने पुलिस में इसकी शिकायत की. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"हम अपने दोस्त के साथ घर से बाकरगंज स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे. इसी बीच रास्ते में दो, तीन उच्चके आये और हाथ देकर कहा कि मोबिल लीक हो रहा है।. जैसे ही हम कार से उतरकर देखने लगे, इतने में एक उच्चका मेरे कार से सोना से भड़ा झोला लेकर फरार हो गया. सीसीटीवी के माध्यम से घटना की जानकारी लगी. पुलिस से यही निवेदन है कि मेरा सोना वापस मिल जाये."- गोविंद कुमार, स्वर्ण कारोबारी

"पटना सिटी निवासी गोविंद कुमार खाजेकलां से अपनी दुकान जा रहे थे. उनका कहना है कि कार से जाते वक्त दो लोग आये और बोले की कार से मोबिल लीक हो रहा है. जैसे ही ये लोग उतरकर देखने गये, तबतक एक लड़का जेवर लेकर फरार हो गया. इस मामले में जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के माध्यम से उद्भेदन की कार्रवाई चल रही है."- पुलिस कर्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.