ETV Bharat / state

मसौढ़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएलएफ का हुआ गठन - Etv Bharat News

मसौढ़ी में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आजीविका मिशन के तहत कई तरह के कार्यक्रम चलाते हुए पंचायत राज ग्राम संगठनों को एक साल हुए भागीदारी को लेकर सीएलएफ संकुल संसाधन संघ का गठन किया जा रहा है. वहीं इस आम सभा के जरिए हजारों की संख्या में जीविका दीदी शामिल (Jeevika didi participate In Masaurhi) हुई.

मसौढ़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएलएफ का हुआ गठन,
मसौढ़ी में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सीएलएफ का हुआ गठन,
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 6:11 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 8:50 PM IST

मसौढ़ी: राजधानी से सटे मसौढ़ी में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया (Jeevika Mahila Sankul Sangh formed In Masaurhi) जा रहा है. जीवीका के माध्यम से कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं. इसी सिलसिले में मसौढ़ी प्रखंड के शाहाबाद पंचायत में जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया है. सीएलएफ संकुल संसाधन संघ के गठन के बाद सभी ने एक साथ कहा हम सब जीविका दीदी है अबला नहीं सबला है.

ये भी पढ़ें: पटना: संविधान दिवस के मौके पर जीविका कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, लोगों को नशा मुक्ति का दिया संदेश

आम सभा में शामिल महिलाएं



5 पंचायतों के जीविका दीदियों को जोड़ा जाएगा शाहाबाद: शाहाबाद में 5 पंचायतों के जीविका दीदियों को जोड़ा जाएगा ताकि वह सभी जीविका दीदी हजारों की संख्या में सामुहिक भागीदारी के अंतर्गत जुड़ेंगे, क्षेत्रीय समन्वयक ने कहा कि जीविका दीदियों के समूह ग्राम संगठन संकुल स्तरीय संघ (Jeevika Mahila Sankul Sangh) से जोड़कर संगठित किया जा रहा है. ताकि वे संगठित होकर सामूहिक भागीदारी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके जीविका के माध्यम से मसौढ़ी प्रखंड में कृषि पशुपालन लघु कुटीर उद्योग से जुड़े लाइवलीहुड के बड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस अवसर पर कई क्षेत्रीय समन्वयक बीपीएम नोडल पदाधिकारी आदि शामिल रहे.



शाहाबाद पंचायत में हुआ संकुल संघ का गठन: जीविका के माध्यम से गांव की महिलाओं को सशक्त और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ऐसे में पूरे पटना जिला का अंतिम संकुल संघ का गठन आज शाहाबाद पंचायत में किया गया है, जहां पर पांच पंचायतों के जीविका दीदियों को जोड़कर उनकी सामूहिक भागीदारी को लेकर एक संगठन का निर्माण किया गया है. संकुल संसाधन केंद्र के गठन में श्वेता कुमारी क्षेत्रीय पदाधिकारी, सरिता कुमारी क्षेत्रीय पदाधिकारी, ट्रेनिंग पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा युसूफ खान नोडल पदाधिकारी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: समूह से लिया था कर्ज, जब रकम वसूलने गई जीविका दीदी तो कर दी पिटाई

मसौढ़ी: राजधानी से सटे मसौढ़ी में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास किया (Jeevika Mahila Sankul Sangh formed In Masaurhi) जा रहा है. जीवीका के माध्यम से कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहें हैं. इसी सिलसिले में मसौढ़ी प्रखंड के शाहाबाद पंचायत में जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ का गठन किया गया है. सीएलएफ संकुल संसाधन संघ के गठन के बाद सभी ने एक साथ कहा हम सब जीविका दीदी है अबला नहीं सबला है.

ये भी पढ़ें: पटना: संविधान दिवस के मौके पर जीविका कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली, लोगों को नशा मुक्ति का दिया संदेश

आम सभा में शामिल महिलाएं



5 पंचायतों के जीविका दीदियों को जोड़ा जाएगा शाहाबाद: शाहाबाद में 5 पंचायतों के जीविका दीदियों को जोड़ा जाएगा ताकि वह सभी जीविका दीदी हजारों की संख्या में सामुहिक भागीदारी के अंतर्गत जुड़ेंगे, क्षेत्रीय समन्वयक ने कहा कि जीविका दीदियों के समूह ग्राम संगठन संकुल स्तरीय संघ (Jeevika Mahila Sankul Sangh) से जोड़कर संगठित किया जा रहा है. ताकि वे संगठित होकर सामूहिक भागीदारी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके जीविका के माध्यम से मसौढ़ी प्रखंड में कृषि पशुपालन लघु कुटीर उद्योग से जुड़े लाइवलीहुड के बड़े कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस अवसर पर कई क्षेत्रीय समन्वयक बीपीएम नोडल पदाधिकारी आदि शामिल रहे.



शाहाबाद पंचायत में हुआ संकुल संघ का गठन: जीविका के माध्यम से गांव की महिलाओं को सशक्त और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, ऐसे में पूरे पटना जिला का अंतिम संकुल संघ का गठन आज शाहाबाद पंचायत में किया गया है, जहां पर पांच पंचायतों के जीविका दीदियों को जोड़कर उनकी सामूहिक भागीदारी को लेकर एक संगठन का निर्माण किया गया है. संकुल संसाधन केंद्र के गठन में श्वेता कुमारी क्षेत्रीय पदाधिकारी, सरिता कुमारी क्षेत्रीय पदाधिकारी, ट्रेनिंग पदाधिकारी संजय कुमार के अलावा युसूफ खान नोडल पदाधिकारी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: समूह से लिया था कर्ज, जब रकम वसूलने गई जीविका दीदी तो कर दी पिटाई

Last Updated : Dec 3, 2022, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.