पटना: बिहार(Bihar) के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जन्मदिन पर बिहार में एक बड़ी राजनीतिक घटना देखने को मिली. दरअसल, लालू यादव के जन्मदिन पर लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पूर्व मुख्यंमत्री जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) से मिलने उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें...Happy Birthday Lalu: समर्थकों ने लालू की तस्वीर पर तिलक लगाकर उतारी आरती, फिर काटा केक
'राजनीतिक जीवन के साथ निजी जीवन भी होता है और जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. एनडीए के वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने खुद बयान दिया है कि इस मुलाकात का सियासी मतलब नहीं निकालना चाहिए'.- अभिषेक झा, प्रवक्ता जदयू
ये भी पढ़ें...Happy Birthday Lalu: राबड़ी ने लालू को खिलाया केक, बेटियों ने लिखा भावुक कर देने वाला संदेश
JDU का बयान
अभिषेक झा (Abhishek Jha JDU) ने कहा कि NDA मजबूत है. नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में जनता ने जो मैंडेट दिया है उसके अनुसार बिहार में विकास की गति और तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है. जीतन राम मांझी के बयान से भले ही जदयू (JDU) फिलहाल राहत महसूस कर रहा हो लेकिन जीतन राम मांझी का जो इतिहास रहा है, वह निश्चित ही इस मुलाकात से चिंता बढ़ाने वाली है.
तेजप्रताप यादव ने जीतनराम मांझी के मुलाकात से ऐसी संभावना जताई जा रही है दोनों नेता इस संबंध में कुछ जानकारी देंगे. हालांकि जब तक कोई औपचारिक बयान नहीं आता, तब तक अटकलों का दौर जारी रहेगा.