पटनाः जदयू कार्यालय में पिछले कई दिनों से भीड़ देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई दिनों से कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे. वहीं अब पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मोर्चा संभाल लिया है. कई पार्टी कार्यकर्ता बिहार विधानसभा चुनाव के टिकट की दावेदारी के लिए तो कई उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर जदयू कार्यालय पहुंच रहे हैं.
कार्यकारी अध्यक्ष से मिल रहे कार्यकर्ता
आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के विधानसभा क्षेत्र से आए जदयू कार्यकर्ता ने बताया कि वे कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी से मिलने आए थे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता स्थानीय नेता को उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है. वहीं, एक और कार्यकर्ता ने बताया कि टिकट के सिलसिले में वे कार्यकारी अध्यक्ष से मिलने आए थे. इसी बीच जदयू कार्यालय में आरजेडी का एक कार्यकर्ता पहुंच गया. जिससे जदयू कार्यकर्ताओं की बहस हो गई.
दुकानदारों की हो रही अच्छी आमदनी
जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ के साथ खाने-पीने की दुकानें भी सजने लगी हैं. पार्टी कार्यालय के बाहर नारियल बेच रहे दुकानदार ने कहा कि कोरोना की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, पानी दुकानदार ने कहा कि कार्यकर्ताओं के आने से अच्छी आमदनी हो जा रही है.
पार्टी कार्यालय का चक्कर लगा रहे समर्थक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमेटी की बैठक की है और कई फैसले भी लिए हैं, लेकिन अभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है. इससे कई कार्यकर्ताओं की उम्मीद बनी हुई है इसिलिए वे अपने समर्थकों के साथ लगातार पार्टी कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं.