पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में जल जीवन हरियाली को लेकर मानव श्रृंखला बनाने की जो मुहिम चलाई है. उस मुहिम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जेडीयू कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में सम्मेलन कर रही है. शुक्रवार को उसी कड़ी में मंगलतालाब स्तिथ रामदेव महतो सामुदायिक भवन परिसर में घसीटा ऑटोडोरियम में युवा पटना महानगर की ओर से बूथ अध्यक्ष और सचिव को एकजुट करने के लिये सम्मेलन किया गया.
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने किया महानगर सम्मेलन
इस महानगर सम्मेलन का उद्घाटन जेडीयू के विधान पार्षद रणवीर नंदन ने किया. विधान पार्षद रणवीर नंदन ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो जनकल्याण के लिये जल जीवन हरियाली मुहिम चलाया है, वो अद्भुत है इसे सफल बनाना हमारा कर्तव्य ही नहीं, बल्कि हमारा अधिकार है. इस बार जो मानव श्रृंखला बनेगा वो अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बनेगा.
ये भी पढ़ेः पटनाः जन सुविधा केंद्र भवन बनकर तैयार, एक ही छत के नीचे बनेंगे सभी सरकारी प्रमाण पत्र
जल जीवन हरियाली मुहिम
जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जन कल्याण के लिये जो मुहिम छेड़ी है, वो अभूतपूर्व है इसलिय उनके हाथ को मजबूत करना जेडीयू कार्यकर्ताओं का मकसद है और इस मिशन में जेडीयू ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के लोगों को आना होगा, क्योंकि यह राजनीति से हटकर जनकल्याण के लिए है. इसलिए बिहार में यह जो मानव श्रृंखला निकलेगा उसका अनुशरण पूरा भारत करेगा.