पटना: चुनावी साल में सत्ताधारी जदयू ने संगठन पर सबसे ज्यादा जोर दिया है और पार्टी अब कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है. 1 मार्च को गांधी मैदान में यह सम्मेलन होगा. सम्मेलन में नीतीश कुमार चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पार्टी की ओर से यह दावा भी हो रहा है कि सम्मेलन में 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे.
जदयू ने बूथ लेवल पर बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी की है. नीतीश कुमार की पार्टी ने 72 हजार बूथ तक अपने संगठन को खड़ा किया है. पार्टी का सबसे ज्यादा ध्यान संगठन के विस्तार और उसके प्रशिक्षण को लेकर रहा है. अब पार्टी 1 मार्च को पटना के गांधी मैदान में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन करने जा रही है.
पार्टी की तैयारियां लगभग पूरी
पार्टी के प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में 243 विधानसभा क्षेत्रों से लोग पहुंचेंगे. वहीं, नीतीश कुमार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन चुनाव को लेकर तैयार हो जाने का संदेश होगा.
दो लाख से ज्यादा लोगों के आने की संभावना- वशिष्ठ नारायण सिंह
दूसरी ओर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सम्मेलन में दो लाख के करीब कार्यकर्ता पहुंचेंगे. पार्टी ने अपनी पूरी ताकत सम्मेलन को सफल बनाने में लगा रखी है. वहीं जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के मधुरेंद्र पांडेय ने कहा कि प्रकोष्ठ तीन लाख लोगों के लिए अपनी तैयारी कर रहा है.
सम्मेलन के बहाने जदयू का शक्ति प्रदर्शन!
कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने जदयू चुनावी साल में अपनी ताकत का भी प्रदर्शन करेगा, तो वहीं नीतीश कुमार चुनावी बिगुल भी फुकेंगे. सभी जिलों में इस सम्मेलन में शामिल होने को लेकर कार्यकर्ता जोर-शोर के साथ लगे हुए हैं.