पटना: गांधी मैदान में सम्मेलन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची हैं. महिलाओं का दावा है कि उनके नेता जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ही 2020 में मुख्यमंत्री बनेंगे. महिलाओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य किए हैं. अब तक उनके जैसा कोई सीएम नहीं रहा. जिसने महिलाओं की इतनी फिक्र की हो.
बता दें कि आज सीएम नीतीश का जन्मदिन भी है. इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं और गांधी मैदान में 'कार्यकर्ता सम्मेलन' चुनाव से पहले एक तरह से पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.
गांधी मैदान पहुंच रहे नेता
इस सम्मेलन में 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है. चुनावी साल में नीतीश कुमार इस कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए बिगुल फूंकेंगे. सीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कार्यकर्ता भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. गांधी मैदान में लोगों का आना हुआ शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ेंः LIVE : गांधी मैदान से चुनावी अभियान का आगाज करेंगे CM नीतीश
पार्टी के सांस्कृतिक सेल की तरफ से चल रहा है गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा है. वहीं, सम्मेलन में जेडीयू नेताओं का गांधी मैदान पहुंचना शुरू हो गया है. सांसद ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर पहुंचे गांधी मैदान पहुंच गए हैं. फिर से नीतीश के नारे के साथ सम्मेलन में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. जेडीयू के कई मंत्री और विधायक मंच पर पहुंच चुके हैं. मंत्री विजेंद्र यादव, श्याम रजक और नरेंद्र नारायण यादव मंच पर पहुंच चुके हैं.