ETV Bharat / state

18 जुलाई से 2 अगस्त तक JDU का वर्चुअल सम्मेलन, विस चुनाव को लेकर नेता लगाएंगे ताकत

जेडीयू के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 18 जुलाई शनिवार से पार्टी के 16 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को रोजाना संबोधित करेंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 7:41 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष चुनाव आयोग से लगातार विधानसभा चुनाव टालने की मांग कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू लगातार वर्चुअल माध्यम से प्रचार में जुटे हुए हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह अपने आवास पर 7 जुलाई से पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार वर्चुअल संवाद कर रहे हैं.

इसी क्रम में 18 जुलाई शनिवार से पार्टी के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 16 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं 2 अगस्त तक पूरे 243 विधानसभा के कार्यकर्ताओं पार्टी नेता संवाद करेंगे. इसके बाद 7 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 विधानसभा क्षेत्र से प्रतिदिन संवाद
विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू इन दिनों वर्चुअल माध्यम से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के साथ एक-एक कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह संवाद करते रहे हैं. इसी तरह छात्र जदयू, युवा जदयू, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और एक दर्जन से अधिक प्रकोष्ठों के साथ संवाद हो चुका है.

आज भी बुनकर सहित कई अन्य प्रकोष्ठों को फेसबुक लाइव माध्यम से आरसीपी सिंह ने संबोधित किया. आरसीपी सिंह का आवास जदयू के वर्चुअल कार्यक्रम का इन दिनों वार रूम बना हुआ है.

विधानसभावार कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाली टीमों का निर्धारण-

1. पहली टीम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें मंत्री संतोष निराला, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मंत्री नीरज कुमार, विधायक अभय कुशवाहा शामिल हैं. ये टीम वाल्मीकि नगर, लोरिया, बेतिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी

2. दूसरी टीम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें हरिवंश नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री शैलेश कुमार, मंत्री रामसेवक सिंह और मोहम्मद यूनुस हुसैन हकीम शामिल हैं. यह टीम बक्सर, डुमराव, राजपुर और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी.

3. तीसरी टीम मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री रमेश ऋषि देव, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, तनवीर अख्तर और पहेली मेहता शामिल है. यह टीम 18 जुलाई को बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और अमौर विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी.

4. चौथी टीम संसदीय दल के नेता ललन सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी, कहकशां परवीन उमेश कुशवाहा शामिल हैं. यह टीम 18 जुलाई को तारापुर, मुंगेर, लखीसराय और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी.

  • चारों टीमें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र को सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक संबोधित करेंगी.

15 दिनों में 243 विधानसभा क्षेत्र से संवाद
निर्धारित कार्यक्रम इसी तरह 2 अगस्त तक चलता रहेगा. विधानसभा क्षेत्र के अनुसार टीम में नए लोगों को भी शामिल किया जाएगा. 15 दिनों में सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संवाद कर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही यह टीम 7 अगस्त की रैली को सफल बनाने के लिए भी लोगों से अपील करेगी.

पटना: कोरोना संक्रमण काल में विपक्ष चुनाव आयोग से लगातार विधानसभा चुनाव टालने की मांग कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर सत्ताधारी दल बीजेपी और जदयू लगातार वर्चुअल माध्यम से प्रचार में जुटे हुए हैं. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह अपने आवास पर 7 जुलाई से पार्टी कार्यकर्ताओं से लगातार वर्चुअल संवाद कर रहे हैं.

इसी क्रम में 18 जुलाई शनिवार से पार्टी के वरिष्ठ नेता चार टीमों में विभाजित होकर 16 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वहीं 2 अगस्त तक पूरे 243 विधानसभा के कार्यकर्ताओं पार्टी नेता संवाद करेंगे. इसके बाद 7 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रैली होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

16 विधानसभा क्षेत्र से प्रतिदिन संवाद
विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू इन दिनों वर्चुअल माध्यम से लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पार्टी के सभी प्रकोष्ठ के साथ एक-एक कर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह संवाद करते रहे हैं. इसी तरह छात्र जदयू, युवा जदयू, पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और एक दर्जन से अधिक प्रकोष्ठों के साथ संवाद हो चुका है.

आज भी बुनकर सहित कई अन्य प्रकोष्ठों को फेसबुक लाइव माध्यम से आरसीपी सिंह ने संबोधित किया. आरसीपी सिंह का आवास जदयू के वर्चुअल कार्यक्रम का इन दिनों वार रूम बना हुआ है.

विधानसभावार कार्यकर्ताओं को संबोधित करने वाली टीमों का निर्धारण-

1. पहली टीम पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें मंत्री संतोष निराला, सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, मंत्री नीरज कुमार, विधायक अभय कुशवाहा शामिल हैं. ये टीम वाल्मीकि नगर, लोरिया, बेतिया और नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी

2. दूसरी टीम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें हरिवंश नारायण सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री शैलेश कुमार, मंत्री रामसेवक सिंह और मोहम्मद यूनुस हुसैन हकीम शामिल हैं. यह टीम बक्सर, डुमराव, राजपुर और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी.

3. तीसरी टीम मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें मंत्री संजय कुमार झा, मंत्री रमेश ऋषि देव, मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, तनवीर अख्तर और पहेली मेहता शामिल है. यह टीम 18 जुलाई को बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और अमौर विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी.

4. चौथी टीम संसदीय दल के नेता ललन सिंह के नेतृत्व में बनाई गई है. जिसमें मंत्री महेश्वर हजारी, मंत्री मदन सहनी, कहकशां परवीन उमेश कुशवाहा शामिल हैं. यह टीम 18 जुलाई को तारापुर, मुंगेर, लखीसराय और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र को संबोधित करेगी.

  • चारों टीमें अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र को सुबह 10 से शाम 5:30 बजे तक संबोधित करेंगी.

15 दिनों में 243 विधानसभा क्षेत्र से संवाद
निर्धारित कार्यक्रम इसी तरह 2 अगस्त तक चलता रहेगा. विधानसभा क्षेत्र के अनुसार टीम में नए लोगों को भी शामिल किया जाएगा. 15 दिनों में सभी 243 विधानसभा क्षेत्र के लोगों से संवाद कर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही यह टीम 7 अगस्त की रैली को सफल बनाने के लिए भी लोगों से अपील करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.