पटनाः वारणसी में 24 दिसंबर को होने वाली जदयू की रैली रद्द किये जाने के बाद बिहार का सियासी तापमान गरमा गया है. रैली रद्द होने को लेकर यूपी में जदयू प्रभारी सह मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बनारस और उसके अगल-बगल के जिला में हमारे कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं. लोगों के बीच जाकर लगातार रैली को लेकर बात कर रहे हैं. लोगों की राय जिस तरह की आएगी उस तरह का काम हमारी पार्टी करेगी.
"अगर लोग कहेंगे कि रैली करना है तो किसी भी हालत में बनारस लोकसभा क्षेत्र में जनता दल यूनाइटेड की रैली होगी. उसके लिए अगर सरकार किसी विद्यालय या महाविद्यालय में जगह दे या नहीं दे हम किसानों से बातचीत करके किसानों की खेत में रैली करेंगे. लेकिन रैली जरूर होगी."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार
"जदयू ने लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं दिया है. ये लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं. जदयू उत्तर प्रदेश में कब कार्यक्रम करना चाहते हैं, बताएं. हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे. चिंता मत करें. लेकिन जनता स्वयं जुटाना पड़ेगी, इसकी जिम्मेवारी हम नहीं लेंगे."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
जदयू ने कहा-खेत में करेंगे रैलीः श्रवण कुमार ने दावा किया कि वहां के जो हमारे कार्यकर्ता, नेता और समर्थक हैं वह चाहते हैं कि नीतीश कुमार हमारे क्षेत्र में आकर रैली करें. अगर सभी की राय यह है तो जनता दल यूनाइटेड निश्चित तौर पर बनारस लोकसभा क्षेत्र में रैली करेगी. इसको लेकर बहुत जल्दी हम लोग किसानों के पास जाएंगे. उन्हें कहेंगे कि वह अपनी खेत रैली के लिए मुहैया करायें. बहुत जल्द रैली की तिथि की घोषणा हम लोग कर देंगे.
भाजपा बोली-नालंदा में भीड़ जुटती ही नहींः जदयू के द्वारा यह कहा गया कि अगर बनारस में हमें जगह नहीं मिलेगी तो खेत में भी करेंगे. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नालंदा नीतीश कुमार का क्षेत्र है. वहां तो उनकी रैली में लोग जुटते ही नहीं हैं और चले हैं वाराणसी में भीड़ जुटाने. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार नालंदा में भी रैली करेंगे तो वहां भी 20 हजार से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, कहने को इसीलिए रैली रद्द होने पर कुछ से कुछ बोल रहे हैं.
पीएम ने बनारस का विकास नहीं किया-श्रवण: श्रवण कुमार ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार वहां पर रैली करना चाहते हैं. रैली के जरिए यह बताना चाहते हैं कि बनारस से जीतकर प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने बनारस के लिए कुछ नहीं किया है. मुख्यमंत्री ने राजगीर में ग्लास ब्रिज बनाया, घोड़ा कटोरा को विकसित किया कई ऐसे काम किये जो दूर-दूर से सैलानी देखने के लिए आते हैं. लेकिन, बनारस जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्षेत्र है वहां अभी तक कुछ ऐसी चीज क्यों नहीं बनी कि सैलानी पहुंचे. श्रवण कुमार ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री तो बन गए, लेकिन बनारस लोकसभा क्षेत्र का विकास अभी तक नहीं कर पाए हैं.
सम्राट ने कहा बहाना बनाते हैं ये लोगः सम्राट चौधरी ने कहा कि बनारस में रैली करने को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने लिखित आवेदन उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं दिया है. ये लोग सिर्फ बहाना बना रहे हैं और बहाना बनाकर जनता के बीच से भागना चाहते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू उत्तर प्रदेश में कब कार्यक्रम करना चाहते हैं, बताएं. हम लोग उनको परमिशन दिलवाएंगे. चिंता मत करें. लेकिन जनता स्वयं जुटाना पड़ेगी, इसकी जिम्मेवारी हम नहीं लेंगे. जनता देख रही है समय आने पर इन्हें बताएगी कि जो राजनीति देश भर ये लोग मिलकर कर रहे है उसका परिणाम क्या होगा.
इसे भी पढ़ेंः 'हम तो चाहते थे कि मुख्यमंत्री बनारस जाते, वहां भगवान उन्हें सद्बुद्धि देते'- जदयू की रैली रद्द होने पर विजय सिन्हा का तंज
इसे भी पढ़ेंः 'अब मेंढक भी घोड़े की तरह नाल ठुकवाने चले', सीएम नीतीश की वाराणसी रैली रद्द होने पर गिरिराज सिंह का हमला
इसे भी पढ़ेंः अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मोदी के गढ़ में गरजेंगे नीतीश, बड़ा सवाल- क्या PM को बनारस में देंगे चुनौती?