ETV Bharat / state

BJP के दिए बड़े झटके के बीच आज से JDU के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक - meeting after 14 months

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दे दिया है. अरूणाचल प्रदेश के जेडीयू के 7 विधायकों में से 6 विधायक को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल करा दिया है.

्
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 1:00 PM IST

पटना: आज से जेडीयू के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है. आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों और रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठकर पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगी.

इस बैठक में नीतीश कुमार सभी जेडीयू नेताओं के साथ मिलकर चर्चाएं करेंगे और एजेंडा तय किया जायेगा. हालांकि बैठक से पहले ही बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दे दिया है. अरूणाचल प्रदेश के जेडीयू के 7 विधायकों में से 6 विधायक को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल करा दिया है.

बंगाल चुनाव पर भी चर्चा
आज की शाम को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में लगभग 20 नेता शामिल होंगे. इनमें प्रधान महासचिव केसी त्यागी समेत 8 राष्ट्रीय महासचिव, 5 सचिव और बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शामिल होंगे. पदाधिकारियों की इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय किया जाएगा. खबर यह भी है कि इस बैठक में बंगाल में होने वाले चुनाव में जेडीयू की भूमिका क्या होगी, उस पर भी चर्चा की जाएगी.

27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
वहीं, रविवार यानी 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के तमाम सांसद समेत विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर ढाई बजे से होने वाली इस बैठक में करीब 200 नेता हिस्सा लेंगे, जिनमें कई राज्य के जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

कई राज्यों के प्रमुख नेता लेंगे हिस्सा
जेडीयू की इस बैठक में बिहार, झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के प्रमुख नेता भाग लेंगे. जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी.

14 महीने के बाद बैठक
गौरतलब है कि यह बैठक 14 महीने के बाद हो रही है. पिछले साल नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अक्टूबर 2019 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक हुई थी.

इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इन सभी के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है.

पटना: आज से जेडीयू के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो रही है. आज राष्ट्रीय पदाधिकारियों और रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठकर पार्टी प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में होगी.

इस बैठक में नीतीश कुमार सभी जेडीयू नेताओं के साथ मिलकर चर्चाएं करेंगे और एजेंडा तय किया जायेगा. हालांकि बैठक से पहले ही बीजेपी ने जेडीयू को बड़ा झटका दे दिया है. अरूणाचल प्रदेश के जेडीयू के 7 विधायकों में से 6 विधायक को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल करा दिया है.

बंगाल चुनाव पर भी चर्चा
आज की शाम को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में लगभग 20 नेता शामिल होंगे. इनमें प्रधान महासचिव केसी त्यागी समेत 8 राष्ट्रीय महासचिव, 5 सचिव और बिहार प्रदेश के अध्यक्ष शामिल होंगे. पदाधिकारियों की इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एजेंडा तय किया जाएगा. खबर यह भी है कि इस बैठक में बंगाल में होने वाले चुनाव में जेडीयू की भूमिका क्या होगी, उस पर भी चर्चा की जाएगी.

27 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
वहीं, रविवार यानी 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. जिसमें पार्टी के तमाम सांसद समेत विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दोपहर ढाई बजे से होने वाली इस बैठक में करीब 200 नेता हिस्सा लेंगे, जिनमें कई राज्य के जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे.

कई राज्यों के प्रमुख नेता लेंगे हिस्सा
जेडीयू की इस बैठक में बिहार, झारखंड, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, लक्षद्वीप, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, दादर नगर हवेली, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के प्रमुख नेता भाग लेंगे. जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी.

14 महीने के बाद बैठक
गौरतलब है कि यह बैठक 14 महीने के बाद हो रही है. पिछले साल नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अक्टूबर 2019 में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और परिषद की बैठक हुई थी.

इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इन सभी के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.