पटनाः लोकसभा चुनाव 2024 के मद्येनजर भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन प्लान तैयार किया है. चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी बड़े नेताओं को मैदान में उतरने की तैयारी है. इसके लिए 10 क्लस्टर तैयार किये गये हैं. इन्हीं क्लस्टरों में सभी 40 लोकसभा सीट को बांटा गया है. भाजपा के तीन बड़े नेताओं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के 10 कार्यक्रम बिहार में होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को बेतिया से इसकी शुरुआत कर रहे हैं. जदयू नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस पर निशाना साधा है.
"सभी दल अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का दौरा उसी के तहत हो रहा है. ऐसे बिहार में पहले भी प्रधानमंत्री कई बार आ चुके हैं, लेकिन उसका रिजल्ट क्या हुआ. सब ने देखा है. जब जनता मन बना लेगी तो कुछ नहीं होने वाला है."- वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राज्यसभा सांसद
लोकसभा की 40 सीटों पर बीजेपी की नजरः वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा आज देश में महंगाई और बेरोजगारी का है. मणिपुर में उतनी बड़ी घटना हुई प्रधानमंत्री एक बार भी वहां का दौरा नहीं किये. यहां तक कि मिजोरम विधानसभा चुनाव में भी प्रचार करने नहीं गए. बता दें कि लोकसभा चुनाव में बहुत ज्यादा समय अब नहीं बचा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बिहार पर विशेष रूप से नजर है क्योंकि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इन सीटों पर बीजेपी की नजर है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने यहां बेहतर प्रदर्शन किया था. बीजेपी उस प्रदर्शन को दोहराना चाहती है.
नीतीश-लालू की जोड़ी से लग रहा डरः बता दें कि बिहार एकमात्र हिन्दी भाषी राज्य है, जहां बीजेपी अब तक अपने दम पर सरकार नहीं बना पाई. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेता नीतीश कुमार पर लगाता हमला कर रहे हैं. वे जदयू को कमजोर होने और पार्टी में टूट होने की संभावना भी जताते रहते हैं. लेकिन, राजनीति के जानकारों की मानें तो बीजेपी को बिहार में नीतीश और लालू की जोड़ी से डर है. इसलिए, महागठबंधन की सराकर बनने के बाद से ही अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उतारा जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः आज BJP कोर कमेटी की बैठक, सीट शेयरिंग और वर्तमान सियासी हालात पर होगा मंथन
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में 2019 वाली कामयाबी दोहराने के लिए BJP का एक्शन प्लान, बेतिया से मोदी करेंगे श्रीगणेश