ETV Bharat / state

JDU का दावा, कभी भी RJD छोड़ सकते हैं रघुवंश बाबू

वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी से नाराज चल रहे हैं. इसी को लेकर जेडीयू ने आरजेडी पर निशाना साधा है. प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जल्द ही रघुवंश प्रसाद आरजेडी से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं. अगर वो जेडीयू में आते हैं तो उनका स्वागत है.

JDU targets on RJD regarding Raghuvansh Prasad
JDU targets on RJD regarding Raghuvansh Prasad
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 1:52 PM IST

पटना: आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा है. जेडीयू ने कहा कि तेजस्वी यादव लंबे समय से रघुवंश प्रसाद सिंह को अपमानित कर रहे हैं. आरजेडी में लगातार उन्हें उपेक्षा झेलनी पड़ रही है. रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे कद्दावर नेता यदि जेडीयू में आते हैं तो उनका स्वागत है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से पिछले दिनों रघुवंश प्रसाद सिंह को दिल्ली एम्स में मनाने की कोशिश हुई थी, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह नहीं माने. वो पहले ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलकर सिर्फ खानापूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी में लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वो जल्द ही आरजेडी से अलग होने की भी घोषणा कर सकते हैं.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू और बीजेपी से भी रघुवंश प्रसाद को मिलता रहा ऑफर
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह पर पहले भी नीतीश कुमार पासा फेंक चुके हैं. वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी आरजेडी में हो रही रघुवंश प्रसाद की उपेक्षा पर सहानुभूति जतायी है. लेकिन लालू प्रसाद के साथ पुराने संबंधों के कारण रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी अब तक नहीं छोड़े हैं. अब तेज प्रताप की ओर से जिस प्रकार का बयान दिया गया, उसके बाद रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी में कब तक बने रहते हैं, यह भी देखने वाली बात होगी.

पटना: आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की नाराजगी को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा है. जेडीयू ने कहा कि तेजस्वी यादव लंबे समय से रघुवंश प्रसाद सिंह को अपमानित कर रहे हैं. आरजेडी में लगातार उन्हें उपेक्षा झेलनी पड़ रही है. रघुवंश प्रसाद सिंह जैसे कद्दावर नेता यदि जेडीयू में आते हैं तो उनका स्वागत है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से पिछले दिनों रघुवंश प्रसाद सिंह को दिल्ली एम्स में मनाने की कोशिश हुई थी, लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह नहीं माने. वो पहले ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव रघुवंश प्रसाद सिंह से मिलकर सिर्फ खानापूर्ति करने की कोशिश कर रहे हैं. रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी में लगातार उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. ऐसे में वो जल्द ही आरजेडी से अलग होने की भी घोषणा कर सकते हैं.

राजीव रंजन, प्रवक्ता, जेडीयू

जेडीयू और बीजेपी से भी रघुवंश प्रसाद को मिलता रहा ऑफर
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह पर पहले भी नीतीश कुमार पासा फेंक चुके हैं. वहीं, बीजेपी नेताओं ने भी आरजेडी में हो रही रघुवंश प्रसाद की उपेक्षा पर सहानुभूति जतायी है. लेकिन लालू प्रसाद के साथ पुराने संबंधों के कारण रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी अब तक नहीं छोड़े हैं. अब तेज प्रताप की ओर से जिस प्रकार का बयान दिया गया, उसके बाद रघुवंश प्रसाद सिंह आरजेडी में कब तक बने रहते हैं, यह भी देखने वाली बात होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.