पटना: जिले में बेखौफ अपराधियों ने होली की शाम जेडीयू छात्र नेता कन्हैया की गोली मारकर हत्या कर दी. शास्त्री नगर इलाके में हुई घटना के बाद से ही तनाव का माहौल बना हुआ है. वहीं, स्थानीय सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बता दें कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस केस की जांच में जुट गई है.
बैनर पर फोटो न छपना बनी हत्या की वजह
जानकारी के अनुसार एएन कॉलेज का छात्र कन्हैया कौशिक जेडीयू से जुड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि एएन कॉलेज में छात्र जेडीयू के उपाध्यक्ष 27 वर्षीय कन्हैया कौशिक का अपने मित्र के साथ होली के शुभकामना बैनर पर फोटो नहीं छपने की वजह से विवाद हो गया था. जिसके बाद आक्रोशित मित्र कन्हैया को गोली मारकर फरार हो गया.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी
घटना में कन्हैया और चंदन घायल हो गए. जिसके बाद छात्र के साथियों ने दोनों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचते ही छात्र को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, हाथ में गोली लगने के बाद चंदन को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है. चंदन की हालत स्थिर बनी हुई है. बता दें कि कन्हैया मधुबनी जिले का निवासी था और राजधानी के पटेल नगर मुहल्ले में रहता था. घटना में संबधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.