पटना: अगस्त से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की शनिवार को हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया. ट्रस्ट के फैसले का जेडीयू ने स्वागत किया. पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए.
जल्द से जल्द हो भव्य राम मंदिर का निर्माण
राजीव रंजन ने कहा कि दुनिया के करोड़ों हिंदुओं की लंबे समय से यही कामना है. जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो अब भव्य राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए. जेडीयू ने कहा कि ट्रस्ट ने जो फैसला लिया है उसका हम स्वागत करते हैं. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार को हुई बैठक में यह फैसला हुआ है कि 3 और 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी से मुहूर्त के लिए समय लिया जाएगा.
राम मंदिर 161 फिट होगा ऊंचा
राम मंदिर निर्माण को लेकर लंबे समय तक संघर्ष हुआ. अब भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना जमीन पर उतरता दिख रहा है. ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर के नक्शे में भी परिवर्तन किया जाएगा. हालांकि मूल नक्शे में बदलाव नहीं होगा. अब धरातल से 128 फुट के बजाय मंदिर 161 फुट ऊंचा होगा. ट्रस्ट ने तीन की जगह अब पांच गुंबद का फैसला लिया है.