पटना: आरजेडी विधायक अरुण यादव की ओर से सुशांत सिंह राजपूत पर की गई जातिवादी टिप्पणी को लेकर जेडीयू ने उनपर निशाना साधा है. जेडीयू ने कहा कि इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ हो ही नहीं सकता. अरुण यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
'मामले को जाति से जोड़कर एक नया रूप देने की कोशिश'
जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इक्कीसवीं सदी में किसी जनप्रतिनिधि की ओर से ऐसे बयान आना अपने आप में शर्मिंदगी का एहसास कराने जैसा है. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से पूरा देश आंदोलित है. ऐसे में इस मामले को जाति से जोड़ को एक नया रूप देने की कोशिश की गई है.
'माफी मांगे आरजेडी विधायक'
राजीव रंजन ने कहा कि अरुण यादव के बयान से बिहार की जनता और सुशांत के प्रशांसक आहत हुए हैं. ऐसे में आरजेडी विधायक को माफी मांगनी चहिए. बता दें कि आरजेडी विधायक अरुण यादव ने कहा था कि सुशांत सिंह यदि राजपूत होते तो आत्महत्या करते ही नहीं. जिसके बाद से अरुण यादव की चौतरफा आलोचना हो रही है.