पटना: राजधानी पटना में खनन अधिकारी को धमकी (Mining officer threatened in Patna) दिए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. धमकी दिए जाने के मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि बिहार में जंगलराज फिर से लौट आया है. वहीं, जदयू प्रवक्ता परिमल कुमार (JDU Spokesperson Parimal Kumar) का कहना है कि बिहार में कानून का राज है.
ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर भी BJP और JDU के बीच छिड़ी जंग, निशाने पर PM मोदी और CM नीतीश
जदयू ने भाजपा पर साधा निशाना: जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हैं और सरकार में न तो किसी को बचाया जाता है और ना ही फसाया जाता है. खनन अधिकारी को धमकी दिए जाने के मामले में भी पुलिस प्रशासन जरूरी कदम उठाएगी. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है और बीजेपी के केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार के नेता लगातार जंगलराज लौटने की बात कर रहे हैं. खनन अधिकारी को धमकी दिये जाने के बाद से बीजेपी को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है.
"आप स्पष्ट रहे. हमारे नेता नीतीश कुमार के सुशासन का आधार ही जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट क्राइम और करप्शन है. इसके साथ कोई समझौता नहीं हो सकता है. बाकी कुछ घटनाएं है, उसको लेकर कानून अपना काम कर रही है. मैं आशा करता हूं, निश्चित रुप से न्याय मिलेगा."- परिमल कुमार, प्रवक्ता, जदयू
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार का दावा- 2024 के लोकसभा चुनाव में 50 सीटों पर सिमट जाएगी BJP