पटना: पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर जदयू में अब एक बार फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है. पहले भी आरसीपी सिंह के कई नजदीकियों पर कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया था. अब भोजपुर जिला के जगदीशपुर की सुषुमलता कुशवाहा (JDU state secretary Sushumlata Kushwaha) को दल विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के कारण तत्काल प्रभाव से प्रदेश सचिव के पद से निष्कासित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: BJP का झंडा देखकर बमक गए JDU विधायक, कहा- यहां ये सब नहीं चलने देंगे
प्रदेश अध्यक्ष ने किया निष्कासित: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के आदेश पर सुषुमलता कुशवाहा (JDU State President Umesh Singh Kushwaha) को निष्कासित किया गया है. उन पर दल विरोधी गतिविधि में शामिल होने के आरोप लगे थे. ऐसे में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश सचिव के पद से मुक्त करते हुये प्रारम्भिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. ये जानकारी पार्टी के मुख्यालय प्रभारी महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह ने दी.
यह भी पढ़ें: '2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे, हर बार 40 में 39 नहीं आएगा'
आरसीपी के करीबी हुए थे बाहर: बता दें कि आरसीपी सिंह पर भी बीजेपी के साथ मिलकर जदयू को तोड़ने का आरोप लगा था. जिसके बाद आरसीपी सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. आरपीसी के पाटी से जाते ही अपने गुट के नेताओं को भी पार्टी से निकाल बाहर किया गया था. करीब दर्जन भर आरसीपी समर्थक जदयू नेता को निष्कासित किया गया था.