पटना: जनता दल यूनाइटेड (JDU) की विचारधारा से छात्रों को परिचित कराने और संगठन को सशक्त बनाने के लिए जेडीयू छात्र प्रकोष्ठ की बैठक (JDU student cell meeting) हुई. इस दौरान जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने कहा कि छात्र ही राजनीति की दिशा और दशा बदलते हैं. चाहे 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन हो या सम्पूर्ण क्रान्ति का आन्दोलन हो. हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार भी छात्र राजनीति की ही उपज रहे हैं और उनके नेतृत्व में जेडीयू पार्टी विद डिफरेंस है, जो समाज के संपूर्ण विकास का पक्षधर है.
ये भी पढ़ें: 'बिहार गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन उदाहरण, धार्मिक स्थल की जमीन की संरक्षा के साथ-साथ विकास पर भी जोर'
जेडीयू छात्र प्रकोष्ठ की बैठक: उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार के छात्रों ने अपने कौशल एवं बुद्धि से भारत में ही में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. मुख्यमंत्री स्वयं छात्र प्रकोष्ठ के प्रति विशेष अभिरुचि रखते हैं. छात्र प्रकोष्ठ नीतीश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं एवं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका निभायें. हमारी सरकार ने स्टूडेंट कार्ड योजना प्रारंभ किया. छात्राओं के इंटर एवं स्नातक उतोर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि सहित कुल लगभग 5 सौ योजनायें चलायी हैं.
विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र पर चर्चा: जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शैक्षणिक सत्रों के परिचालन में कोई भी समस्या हो तो संबंधित अधिकारी एवं मंत्रियों से मिलकर जानकारी दें ताकि सत्र का परिचालन ठीक से हो सके. इससे छात्रों में सकारात्मक मैसेज जाएगा. गरीब छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें. राज्य के तकनीकी संस्थानों के छात्रों को भी संगठित करें. स्थानीय स्तर पर सेमिनार एवं गोष्ठी आयोजित करें. कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन स्कूल में कराने में अपनी भूमिका निभायें.
पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें: वहीं, जेडीयू छात्र प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा कि लगभग 30 वर्षों के बाद छात्र संघ का चुनाव नीतीश कुमार द्वारा 2012 में करवाया गया. उसके पूर्व सत्ता में बैठे लोग छात्र संघ का चुनाव करवाने तक से डरते थे. छात्र जेडीयू के 13 पदाधिकारियों ने अपनी बात रखने के क्रम में कॉलेजों और विश्वविद्यालय में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को उठाया. इस दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विद्यार्थियों का पहला कार्य पढ़ाई करना है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी करना चाहिए. छात्र जेडीयू का सिपाही होने के फलस्वरूप आप अपने साथियों को पार्टी की नीतियों एवं सरकार द्वारा छात्रों व युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देनी चाहिए. आपके समक्ष कोई भी समस्या आए तो निःसंकोच हम लोगों से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें: PK के आरोपों पर बोले उमेश कुशवाहा- 'बिहार में नीतीश कुमार के प्रति ही लोगों की आस्था'