पटना : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मामले में माननीय सर्वाेच्च न्यायालय का फैसला लोकतंत्र और संविधान की जीत का एक उदारहण है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से देश में नकारात्मक राजनीति कर रही भाजपा को करारा झटका लगा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में लालू यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव भी मौजूद
''मोदी सरकार द्वारा लोकतंत्र को कुचलने का षड्यंत्र आज माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के समक्ष भी बेनकाब हो गया. न्यायालय के इस फैसले से भाजपा को सबक लेने की आवश्यकता है, असत्य चाहे कितना भी हावी हो जाए मगर सत्य को कभी दबाया नहीं जा सकता है. यह देश गांधी और अंबेडकर का देश है, यहां छल-कपट की राजनीति कभी भी किसी भी दौर में सफल नहीं हो सकती है.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
'मोदी सरकार बेनकाब' : जेडयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा लाख कोशिशें कर ले मगर देश का विपक्ष डरने वाला नहीं है. हम मिलकर पूरी ताकत से भाजपा का मुकाबला करेंगे और हिटलर के मार्ग पर चल रही तानाशाही सरकार को 2024 में देश की सत्ता से उखाड़ फेकेंगे. देश की जनता को भी एहसास हो चुका है कि जनसमस्याओं का समाधान करने के बजाए विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए भाजपा अपने सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिर्फ़ सत्ता भोगने की नीयत से देश के संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना भाजपा को महंगा पड़ेगा. जनता इनकी विदाई सुनिश्चित करने का मन अब बना चुकी है. भाजपा की तानाशाही अब अंतिम समय में है. भाजपा के राजनीतिक पतन की शुरुआत हो चुकी है, कोई भी साजिश या षड्यन्त्र अब मोदी सरकार को नहीं बचा सकती है.