पटनाः बिहार में सियासी बयानबाजियों और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी रहता है. अब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (JDU state president Umesh Kushwaha) ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर तल्ख टिप्पणी की है. सम्राट चौधरी के नीतीश कुमार पर किए लगातार हमले पर पलटवार करते हुए उमेश कुशवाहा ने कहा कि मौजूदा समय में सम्राट चौधरी की भाषा सड़क के गुंडे की तरह हो गई है. वे बुरी तरह से शाब्दिक विकलांगता के शिकार हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: नीतीश कुमार न तो किसी को फंसाते हैं, न हीं बचाते हैं- उमेश कुशवाहा
'बीजेपी राजनीतिक संस्कार त्याग चुकी है': उमेश कुशवाहा ने कहा कि मर्यादाहीन बयानबाजी से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पद की गरिमा और मर्यादा को भी बदनाम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राजनीतिक संस्कार को त्याग चुकी है. सत्ता के अहंकार में इनके वरिष्ठ नेता भी बेशर्मी की सारी सीमाओं को लांघ रहें हैं. भाजपा की राजनीतिक कार्यशैली आज न्यूनतम स्तर पर है. ये लोग जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं, ताकि मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे.
"मौजूदा समय में सम्राट चौधरी की भाषा सड़क के गुंडे की तरह हो गई है. वे बुरी तरह से शाब्दिक विकलांगता के शिकार हो चुके हैं. मर्यादाहीन बयानबाजी से उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के पद की गरिमा और मर्यादा को भी बदनाम किया है. भाजपा की राजनीतिक कार्यशैली आज न्यूनतम स्तर पर है. ये लोग जानबूझकर ऐसी बयानबाजी करते हैं, ताकि मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रहे" - उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं भाजपा नेताः आगे जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार सुर्खियों व अखबारों में बने रहने के लिए गालीगलौज का सहारा लेतें हैं. वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भाजपा से बड़ी बेशर्म पार्टी भारत में कोई भी नहीं है. भाजपाइयों ने भारतीय राजनीति को कलंकित किया है. हमारी पार्टी इनकी फिजूल बयानबाजी को नोटिस में नहीं लेती है. हम सिर्फ जनता के लिए जिम्मेदार और जनहित के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गाली-गलौज कर रहे हैं. उनका दिमागी संतुलन खो चुका है. बिहार की जनता उनके कारनामों को देख रही है. ऐसे लोगों को जनता ही सबका सिखाएगी.