पटना : जनता दल यूनाईटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही हमेशा से झूठ और फर्जीवाड़े की राजनीति करती आई है. भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व पूरे देश में फर्जीवाड़े को बढ़ावा दे रहा है, तभी तो भाजपा से जुड़े लोग फर्जी हरकतें करके देश की सुरक्षा और सेना जैसे अति गोपनीय स्थानों में भी फर्जी अधिकारी बनकर घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kiran Bhai Patel arrest: सुरक्षा में चूक पर तेजस्वी का तंज, 'सारी एजेंसियों को तो विपक्ष के पीछे लगा रखी है सरकार'
केंद्र पर जेडीयू का तंज: उमेश कुशवाहा ने गुजरात के एक भाजपा नेता द्वारा स्वयं को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताकर जम्मू कश्मीर में बड़े अधिकारियों के साथ बैठक और अति विशिष्ट आतिथ्य का लाभ लेने के मामले में कहा कि यह देश के गृह मंत्रालय की अकर्मण्यता ही कही जा सकती है. एक अदना सा भाजपा कार्यकर्ता सेना के अधिकारियों और जम्मू कश्मीर के अधिकारियों को मूर्ख बनाकर फायदा उठाता रहा और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भनक तक नहीं लगी.
'विपक्षी दलों को ठिकाने लगाने में जुटे गृह मंत्री': उमेश कुशवाहा ने कहा कि दरअसल केंद्र की भाजपा सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी अभी विपक्षी दलों को ठिकाने लगाने में जुटे हैं. केंद्रीय एजेंसियों को देश की सुरक्षा संबंधी सारे महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर विपक्षी दलों के नेताओं की कुंडली निकालने और छापे मारने पर लगा दिया गया है, इस वजह से सुरक्षा में चूक जैसे ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
''केंद्र सरकार पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जो भारत माता के नाम पर वोट मांगते हैं, उन्हें बस चुनाव की चिंता है, उन्हें देश की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की परवाह नहीं है.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश जेडीयू अध्यक्ष
अमित शाह पर जेडीयू का अटैक: उमेश कुशवाहा ने कहा कि अपने आस - पास के चाटुकार नेताओं द्वारा स्वयंभु चाणक्य बनने से कोई चाणक्य नहीं हो जाता. चाणक्य ने भारत वर्ष के लिए जो किया है, उसके रत्ती भर बराबर पहुंचना मुश्किल है. जिस व्यक्ति के नाक के नीचे फर्जी लोग बेवकूफ बना देते हैं, उनके हाथों में देश का गृह मंत्रालय होना हास्यास्पद है.