पटनाः कोरोना महामारी के बीच भी बिहार में सत्ता और विपक्ष के बीच खींचतान जारी है. हर रोज पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग जोर पकड़ रही है. इसी बीच लगातार लालू-राबड़ी परिवार पर हमलावर दिख रहे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बार फिर से बयान जारी कर लालू और उनके परिवार को आड़े हाथों लिया है. उमेश सिंह कुशवाहा ने एक बयान जारी कर कहा है कि कोरोना के संकट काल में जहां प्रदेश की नीतीश सरकार आम आवाम को राहत देने के लिए दिन रात संघर्ष कर रही है तो दूसरी तरफ लालू-राबड़ी परिवार को सत्ता पाने की छटपटाहट मची है.
इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी की वर्चुअल मीटिंग पर JDU का तंज, बोले उमेश कुशवाहा- बैठक के नाम पर कर रहे हैं नाटक
लालू परिवार ने कवल लूट-खसोट की
उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने बयान में पूरे लालू परिवार को लपेटते हुए कहा कि जिस प्रकार से लालू राबरी का पूरा परिवार कोरोना महामारी के दौरान आम जनता के बीच से लापता रहे, उससे जनता के सामने असलियत उजागर हो गया है. उन्होंने जोर देकर कहा है
"लालू-राबड़ी के कुनबे ने 15 सालों में बिहार में लूट-खसोट मचा कर अकूत अवैध सम्पति इकठ्ठा की. इससे बिहारियों को देश-विदेश में भारी बदनामी और जलालत झेलनी पड़ी. ऐसे में लालू राबड़ी परिवार को अब बिहार की सत्ता कभी नसीब नहीं होने वाली है." उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
गरीबों के उत्थान का ढोंग करते रहे लालू
उमेश सिंह कुशवाहा ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने शासनकाल में बिहार के माहौल को खौफ में बदल दिया था. उसे बिहार की जनता अब कभी भी दोहराना नहीं चाहती. कुशवाहा ने कहा कि लालू प्रसाद अपने शासनकाल में गरीबों के उत्थान का केवल ढोंग करते रहे जिसके चलते गरीबों के उत्थान से विकास कोसों दूर चला गया, जिसे नीतीश सरकार ने अपने प्रयासों से पटरी पर लाया.
"लालू प्रसाद भेड़ चराने वालों, भैंस चराने वालों, रिक्शा व ठेला चलाने वालों की हिमायती बनते हुए गरीबो का मसीहा बनने का नाटक करते रहे. लेकिन लालू प्रसाद यादव ने गरीबो का विकास नहीं किया. लालू राबड़ी परिवार केवल वोट बैंक की राजनीति तक सीमित रहा है, इसलिए जनता के विकास से उनका लेना-देना नहीं रहा." उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष
"लालू प्रसाद के परिवार ने समाज को जात-पात में बांटा, ऊंच-नीच का भेदभाव पैदा किया और गरीब-अमीर में फर्क बता कर केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेकी. जिसका नतीजा हुआ कि बिहार का विकास कई साल पीछे चला गया. जिसे नीतीश सरकार के शासनकाल जीवंत किया गया." उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष