पटना: जदयू राज्य परिषद और कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है. बैठक में नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. पार्टी की मजबूती को लेकर चर्चा हो रही है.
विधानसभा चुनाव के बाद अहम बैठक
विधानसभा चुनाव के बाद जदयू राज्य कार्यकारणी और परिषद की अहम बैठक है. शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में जदयू नेताओं के तल्ख तेवर थे. अब पार्टी पूरी मजबूती के साथ प्रदेश में संगठन के विस्तार पर जोर देने वाली है. इसलिए नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन में बड़े बदलाव का फैसला हो चुका है और आज की अहम बैठक में उस पर मुहर लग जाएगी.
ये भी पढ़ें:बीजेपी-जेडीयू वाले जो भी कर लें, एनडीए सरकार गिरा के ही दम लेंगे: आरजेडी प्रवक्ता
तीसरे नंबर पर पहुंची पार्टी
राज्य परिषद की बैठक में सभी सदस्य मौजूद हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होगा और पार्टी को दिशा-निर्देश देंगे कि आगे किस तरह से काम करना है. इस बैठक पर सबकी नजर है. विधानसभा चुनाव में जदयू को बड़ा नुकसान हुआ है. पार्टी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार जरूर बनी है. लेकिन अभी भी बीजेपी के साथ कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई है.
मंत्रिमंडल विस्तार और एमएलसी सीटों का पेंच भी फंसा हुआ है. फिलहाल पार्टी के नेता बीजेपी के रवैए से नाराज तो हैं. लेकिन बीजेपी के विरोध में खुलकर बोलने से बच भी रहे हैं.