ETV Bharat / state

राम विलास पासवान के निधन पर संजय सिंह ने जताया शोक, कहा- उन्होंने ही पहली बार बनवाया था MLC - ram vilas paswan

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि मैं तो बैंक में काम करता था. राम विलास पासवान ने ही राजनीति में लाया और उन्होंने ही पहली बार एमएलसी बनवाया. कम्युनिकेशन मिनिस्टर रहते हुए उन्होंने मुझे बोर्ड में जगह दिलाई.

संजय सिंह
संजय सिंह
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 5:47 PM IST

पटनाः केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की मौत पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान के साथ साल 1996 से ही संबंध था. मुझे पहली बार उन्होंने ही एमएलसी बनवाया था. वह एक अलग व्यक्तित्व के नेता थे और सबके लिए सुलभ थे.

पेश है रिपोर्ट

मुझे राजनीति में राम विलास ही लाए- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि मैं तो बैंक में काम करता था. राम विलास पासवान ने ही राजनीति में लाया और उन्होंने ही पहली बार एमएलसी बनवाया. कम्युनिकेशन मिनिस्टर रहते हुए उन्होंने मुझे बोर्ड में जगह दिलाई. उनके साथ कई सालों तक सफर चला, लेकिन बाद में लालू प्रसाद यादव के कारण उनसे संबंध टूट गया और जेडीयू में आ गए. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की कही बातें आगे चलने का रास्ता दिखातीं हैं.

74 वर्ष की उम्र में निधन
बता दें राम विलास पासवान का गुरूवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले शनिवार को उनकी हार्ट की सर्जरी हुई थी. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ है. उनके निधन के बाद से दिल्ली से बिहार तक शोक की लहर है. पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से लाकर पटना में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. कल पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.

पटनाः केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की मौत पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि राम विलास पासवान के साथ साल 1996 से ही संबंध था. मुझे पहली बार उन्होंने ही एमएलसी बनवाया था. वह एक अलग व्यक्तित्व के नेता थे और सबके लिए सुलभ थे.

पेश है रिपोर्ट

मुझे राजनीति में राम विलास ही लाए- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि मैं तो बैंक में काम करता था. राम विलास पासवान ने ही राजनीति में लाया और उन्होंने ही पहली बार एमएलसी बनवाया. कम्युनिकेशन मिनिस्टर रहते हुए उन्होंने मुझे बोर्ड में जगह दिलाई. उनके साथ कई सालों तक सफर चला, लेकिन बाद में लालू प्रसाद यादव के कारण उनसे संबंध टूट गया और जेडीयू में आ गए. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की कही बातें आगे चलने का रास्ता दिखातीं हैं.

74 वर्ष की उम्र में निधन
बता दें राम विलास पासवान का गुरूवार रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले शनिवार को उनकी हार्ट की सर्जरी हुई थी. 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ है. उनके निधन के बाद से दिल्ली से बिहार तक शोक की लहर है. पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से लाकर पटना में अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा. कल पटना के दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.