ETV Bharat / state

महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर नीरज कुमार का तंज, कहा- एकजुटता के साथ-साथ अपना कार्यक्रम भी बताते

महागठबंधन के प्रतिरोध मार्च पर जेडीय प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने तंज कसते हुए कहा कि लंबे अरसे बाद महागठबंधन कोई प्रदर्शन कर रहा है. एकजुटता दिखाने का उनको अच्छा मौका मिला है लेकिन इसके साथ ही तेजस्वी यादव को अपना कोई कार्यक्रम भी बताना चाहिए था कि वह कैसे बेहतर कर सकते हैं.

प्रतिरोध मार्च पर नीरज कुमार का तंज
प्रतिरोध मार्च पर नीरज कुमार का तंज
author img

By

Published : Aug 7, 2022, 10:33 AM IST

पटना: लंबे अरसे के बाद महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ आज प्रतिरोध मार्च निकाल रहे हैं. महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान के मुद्दे को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में यह आंदोलन हो रहा है. इसको लेकर जेडीय प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि काफी समय बाद एकजुटता दिखाने की कोशिश हो रही है, अच्छी बात है लेकिन जनता के सामने कुछ प्लान लेकर आना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: आज महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, तेजस्वी के नेतृत्व में बेरोजगारी और महंगाई पर होगा हल्ला बोल

महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च: नीरज कुमार ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि महागठबंधन उदार चरित्र दिखाएगा और कांग्रेस के मुद्दों को भी जगह देगा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जो यंग इंडिया के दफ्तर को सील किया है, उसे भी महागठबंधन अपने आज के आंदोलन में जगह देगा लेकिन आरजेडी ने ऐसा नहीं किया.

तेजस्वी पर तंज: जेडीयू नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार प्राप्त है. हम तो उम्मीद कर रहे थे कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं तो अपना भी कुछ कार्यक्रम बताते. नीतीश कुमार ने चाहे रोजगार की बात हो या भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने की बात, अपनी बात पर वह अडिग हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही गृह सचिव ने निर्देश दिया है, जिसमें संपत्ति जब करने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक मैं सुन पाया हूं कि पहले वह 10 लाख नौकरी देने की बात करते थे लेकिन अब 10 लाख रोजगार की बात कर रहे हैं. जबकि नौकरी और रोजगार में अंतर है.

"बेरोजगारी और महंगाई नियंत्रित करने को लेकर नीतीश कुमार की सरकार लगातार काम कर रही है. राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत देश का पहला राज्य है, जहां 85% को आच्छादित किया है. विपक्ष को हक है आंदोलन और प्रदर्शन करने का. प्रतिरोध मार्च के बहाने जहां तक शक्ति प्रदर्शन की बात है तो वे लोग एकजुटता प्रदर्शित करेंगे या ईष्या द्वेष के बुनियाद पर राजनीतिक एजेंडा तय करेंगे या कौन किसका जयकारा करेंगे यह तो आगे पता चलेगा"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू


पटना: लंबे अरसे के बाद महागठबंधन के सभी घटक दल एक साथ आज प्रतिरोध मार्च निकाल रहे हैं. महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, किसान के मुद्दे को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में यह आंदोलन हो रहा है. इसको लेकर जेडीय प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Spokesperson Neeraj Kumar) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि काफी समय बाद एकजुटता दिखाने की कोशिश हो रही है, अच्छी बात है लेकिन जनता के सामने कुछ प्लान लेकर आना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: आज महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, तेजस्वी के नेतृत्व में बेरोजगारी और महंगाई पर होगा हल्ला बोल

महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च: नीरज कुमार ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे थे कि महागठबंधन उदार चरित्र दिखाएगा और कांग्रेस के मुद्दों को भी जगह देगा. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जो यंग इंडिया के दफ्तर को सील किया है, उसे भी महागठबंधन अपने आज के आंदोलन में जगह देगा लेकिन आरजेडी ने ऐसा नहीं किया.

तेजस्वी पर तंज: जेडीयू नेता ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अधिकार प्राप्त है. हम तो उम्मीद कर रहे थे कि तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं तो अपना भी कुछ कार्यक्रम बताते. नीतीश कुमार ने चाहे रोजगार की बात हो या भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने की बात, अपनी बात पर वह अडिग हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन पहले ही गृह सचिव ने निर्देश दिया है, जिसमें संपत्ति जब करने को लेकर आर्थिक अपराध इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. तेजस्वी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक मैं सुन पाया हूं कि पहले वह 10 लाख नौकरी देने की बात करते थे लेकिन अब 10 लाख रोजगार की बात कर रहे हैं. जबकि नौकरी और रोजगार में अंतर है.

"बेरोजगारी और महंगाई नियंत्रित करने को लेकर नीतीश कुमार की सरकार लगातार काम कर रही है. राष्ट्रीय खाद्य मिशन के तहत देश का पहला राज्य है, जहां 85% को आच्छादित किया है. विपक्ष को हक है आंदोलन और प्रदर्शन करने का. प्रतिरोध मार्च के बहाने जहां तक शक्ति प्रदर्शन की बात है तो वे लोग एकजुटता प्रदर्शित करेंगे या ईष्या द्वेष के बुनियाद पर राजनीतिक एजेंडा तय करेंगे या कौन किसका जयकारा करेंगे यह तो आगे पता चलेगा"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.