ETV Bharat / state

सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर JDU का पलटवार- लोकसभा चुनाव बराबरी में लड़े थे तो बड़ा-छोटा क्या? - बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

अरविंद निषाद ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को नसीहत दी है कि बयानबाजी करने वाले नेताओं को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा भाई कौन है, यह आने वाले समय में पता लगा जाएगा.

अरविंद निषाद, जेडीयू
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 3:25 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 5:17 PM IST

पटना: प्रदेश एनडीए में तकरार और बढ़ती ही जा रही है. इस बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान ने बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरियां और बढ़ा दी हैं. सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से जेडीयू खेमे में नाराजगी साफ दिखने लगी है. पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी के बयान को बीजेपी ही पहले कई बार खारिज कर चुकी है.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने यह भी कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी का बयान बीजेपी का आधिकारिक बयान नहीं है. जहां तक बिहार की बात है तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2020 का भी चुनाव लड़ा जाएगा. 2019 की तरह 2020 में भी एनडीए जीतेगी.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का बयान

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को ध्यान देना चाहिए
अरविंद निषाद ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को नसीहत दी है कि बयानबाजी करने वाले नेताओं को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा भाई कौन है, यह आने वाले समय में पता लगा जाएगा. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़ी थी तो बड़ा-छोटा कोई नहीं है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने जेडीयू को बताया छोटा भाई
दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार को बिहार में अपनी राजनीति बचानी है तो वह छोटे भाई की भूमिका में रहें. उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार में अब बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है. जनता बीजेपी को पसंद कर रही हैं और उसकी लहर है. ऐसे में अगर 2020 का चुनाव नीतीश कुमार को जीतना है तो उन्हें बीजेपी के साथ छोटे भाई की भूमिका में रहना होगा.

गौरतलब है कि बीजेपी के तमाम नेता इनदिनों जेडीयू पर हमलावर दिख रहे हैं. पहले गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को पटना में जलजमाव को दोषी बताया तो अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान ने नई परेशानी पैदा कर दी है. हालांकि, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं को बेमतलब बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.

पटना: प्रदेश एनडीए में तकरार और बढ़ती ही जा रही है. इस बीच बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान ने बीजेपी और जेडीयू के बीच दूरियां और बढ़ा दी हैं. सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से जेडीयू खेमे में नाराजगी साफ दिखने लगी है. पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी के बयान को बीजेपी ही पहले कई बार खारिज कर चुकी है.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने यह भी कहा है कि सुब्रमण्यम स्वामी का बयान बीजेपी का आधिकारिक बयान नहीं है. जहां तक बिहार की बात है तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2020 का भी चुनाव लड़ा जाएगा. 2019 की तरह 2020 में भी एनडीए जीतेगी.

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का बयान

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को ध्यान देना चाहिए
अरविंद निषाद ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को नसीहत दी है कि बयानबाजी करने वाले नेताओं को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ा भाई कौन है, यह आने वाले समय में पता लगा जाएगा. बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेडीयू बराबर-बराबर सीटों पर लड़ी थी तो बड़ा-छोटा कोई नहीं है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने जेडीयू को बताया छोटा भाई
दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अगर नीतीश कुमार को बिहार में अपनी राजनीति बचानी है तो वह छोटे भाई की भूमिका में रहें. उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार में अब बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में है. जनता बीजेपी को पसंद कर रही हैं और उसकी लहर है. ऐसे में अगर 2020 का चुनाव नीतीश कुमार को जीतना है तो उन्हें बीजेपी के साथ छोटे भाई की भूमिका में रहना होगा.

गौरतलब है कि बीजेपी के तमाम नेता इनदिनों जेडीयू पर हमलावर दिख रहे हैं. पहले गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को पटना में जलजमाव को दोषी बताया तो अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान ने नई परेशानी पैदा कर दी है. हालांकि, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नेताओं को बेमतलब बयानबाजी से बचने की सलाह दी है.

Intro:पटना-- बिहार में बीजेपी और जदयू के बीच खटास लगातार बढ़ता जा रहा है । बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बिहार को लेकर बड़ा बयान दिया है जिसमें स्वामी ने कहा है जदयू को बीजेपी को बड़ा पार्टनर मानना चाहिए जदयू को और यदि गठबंधन टूटता है तो जदयू को ज्यादा नुकसान होगा। स्वामी ने यह भी कहा है कि बिहार में बीजेपी अकेले दम पर सरकार बना सकती है और स्वामी के इस बयान पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा सुब्रमण्यम स्वामी के बयान को बीजेपी ही पहले कई बार खारिज कर चुकी है। उनका बयान बीजेपी का आधिकारिक बयान नहीं है और जहां तक बिहार की बात है तो नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2020 का भी चुनाव लड़ा जाएगा और 2019 की तरह 2020 में भी एनडीए जीतेगी । अरविंद निषाद ने बीजेपी नेताओं के बयान पर कहा कि बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को इसे देखना चाहिए।


Body:पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के कई नेताओं के बयान जदयू के लिए मुश्किलें खड़ी करता रहा है और अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर कई तरह के कयास लगने लगे हैं जदयू के तरफ से सुब्रमण्यम स्वामी के बयान को तवज्जो नहीं देने की बात कही जा रही है और यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी ही उनके बयान को खारिज करती रही है उनका बयान बीजेपी का अधिकृत बयान नहीं है ऐसे में जदयू उसे गंभीरता से नहीं ले रही है। जदयू प्रवक्ता निषाद बिहार में बड़ा भाई कौन है इस पर कहना है कि बिहार में नीतीश कुमार ही चेहरा है और लोकसभा चुनाव में बीजेपी जदयू बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ी थी 2020 में भी विधानसभा का चुनाव जब होगा तो आपस में बैठकर सब कुछ तय किया जाएगा लेकिन चेहरा नितीश कुमार ही होंगे।


Conclusion: पहले गिरिराज सिंह का बयान नीतीश कुमार की मुश्किल बाधा रखा था और अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान नई परेशानी पैदा करेगा हालांकि जदयू का यह भी कहना है कि कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी नेताओं को बेमतलब बयानबाजी से बचने की सलाह दी है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि बीजेपी नेता क्यों बयानबाजी कर रहे हैं इसे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को देखना चाहिए।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Oct 9, 2019, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.