ETV Bharat / state

AD Singh की गिरफ्तारी पर JDU- RJD में घोटालेबाजों का रहा है बोलबाला - राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह गिरफ्तार

फर्टिलाइजर घोटाले में आरजेडी सांसद की गिरफ्तारी पर जदयू प्रवक्ता ने निशाना साधते हुए कहा कि RJD के लिए ये कोई नई बात नहीं है. आरजेडी में जितना बड़ा घोटालेबाज होगा, उसको उतना बड़ा इनाम मिलेगा.

JDU ने RJD पर साधा निशाना
JDU ने RJD पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:46 AM IST

पटना: राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की फर्टिलाइजर स्कैम में गिरफ्तारी पर जदयू ने निशाना साधा है, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राजद में जितना बड़ा घोटालेबाज होगा, उसको उतना बड़ा इनाम मिलेगा. उन्होने कहा कि उनके लिए यह कोई नई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें- RJD नेता और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह गिरफ्तार, ED की कार्रवाई

JDU ने RJD पर लगाया आरोप

'फर्टिलाइजर घोटाला कर ही लिया तो क्या हुआ, उससे पहले चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला जैसे बड़े घोटाले हो चुके हैं, उनके सामने यह कुछ भी नहीं है. राजद जैसी पार्टियों का कुसंस्कार ही रहा है, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, घोटालेबाजों का बोलबाला रहा है.' : अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- UP के दिग्गज नेता बृजलाल खाबरी बने बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी

'RJD घोटालेबाजों की पार्टी'
राजद के संविधान में जनसेवा की बात पूरी तरह खोखली है. यहां तो जितने बड़े घोटालेबाज, उसको उतना बड़ा इनाम मिलता है. टिकट देने से लेकर राज्यसभा भेजने तक किस तरह का डील RJD करता है, यह बिहार की जनता देख रही है.

ये भी पढ़ें- पटना: राज्यपाल की सहमति के बाद पंचायती राज व्यवस्था को लेकर अधिसूचना जारी

कौन हैं अमरेंद्र धारी सिंह?
बिहार की राजनीति में अमरेंद्र धारी सिंह एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से राजद में हलचल बढ़ गई है. वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. तीन दशक से कारोबार जगत से जुड़े अमरेंद्रधारी सिंह ( एडी सिंह ) अब राजनेता हैं. राजद से राज्यसभा सदस्य हैं. एडी सिंह सवर्ण ( भूमिहार ) जाति से आते हैं. बड़े कारोबारी हैं. वह ग्रामीण पटना के दुल्हिन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं. अमरेंद्र धारी सिंह का पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में बंगला भी है.

पटना: राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की फर्टिलाइजर स्कैम में गिरफ्तारी पर जदयू ने निशाना साधा है, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राजद में जितना बड़ा घोटालेबाज होगा, उसको उतना बड़ा इनाम मिलेगा. उन्होने कहा कि उनके लिए यह कोई नई बात नहीं है.

ये भी पढ़ें- RJD नेता और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह गिरफ्तार, ED की कार्रवाई

JDU ने RJD पर लगाया आरोप

'फर्टिलाइजर घोटाला कर ही लिया तो क्या हुआ, उससे पहले चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला जैसे बड़े घोटाले हो चुके हैं, उनके सामने यह कुछ भी नहीं है. राजद जैसी पार्टियों का कुसंस्कार ही रहा है, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों, घोटालेबाजों का बोलबाला रहा है.' : अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- UP के दिग्गज नेता बृजलाल खाबरी बने बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी

'RJD घोटालेबाजों की पार्टी'
राजद के संविधान में जनसेवा की बात पूरी तरह खोखली है. यहां तो जितने बड़े घोटालेबाज, उसको उतना बड़ा इनाम मिलता है. टिकट देने से लेकर राज्यसभा भेजने तक किस तरह का डील RJD करता है, यह बिहार की जनता देख रही है.

ये भी पढ़ें- पटना: राज्यपाल की सहमति के बाद पंचायती राज व्यवस्था को लेकर अधिसूचना जारी

कौन हैं अमरेंद्र धारी सिंह?
बिहार की राजनीति में अमरेंद्र धारी सिंह एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से राजद में हलचल बढ़ गई है. वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. तीन दशक से कारोबार जगत से जुड़े अमरेंद्रधारी सिंह ( एडी सिंह ) अब राजनेता हैं. राजद से राज्यसभा सदस्य हैं. एडी सिंह सवर्ण ( भूमिहार ) जाति से आते हैं. बड़े कारोबारी हैं. वह ग्रामीण पटना के दुल्हिन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं. अमरेंद्र धारी सिंह का पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में बंगला भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.