पटना: कोरोना वैक्सीन पर दिए बयान के बाद प्रदेश में कांग्रेस विधायक दल के नेता के अब घिरते दिखाई दे रहे हैं. अजीत शर्मा के कोरोना वैक्सीन को लेकर दिए गए बयान पर जदयू प्रवक्ता ने तीखा प्रहार किया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि पहले भी अजीत शर्मा ने शराबंबदी पर दिए गए बयान के कारण अपनी और कांग्रेस की भद्द पिटवाई थी. अब फिर वैक्सीन की प्रमाणिकता पर सवाल खड़े कर के वही काम दोबारा कर रहे हैं.
राज्य जनता को कुएं में ढकेलने की कोशिश न करें अजीत शर्मा
जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि उन्हें जनता ने नकार दिया है तो इसका मतलब यह कतई नहीं कि राज्य की जनता को अंधे कुएं में ढ़केलने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने पहले शराबबंदी को लेकर शर्मनाक बयान दिया था. अब वैक्सीन को लेकर का ताजा बयान कांग्रेस के रवैये को प्रदर्शित करता है'. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने वैक्सीन की प्रमाणिकता पर सवाल खड़ा किया है.
दरअसल, अजीत शर्मा ने कहा था कि देश में टीकाकरण अभियान से पहले पीएम खुद टीका लगवाएं. जिस पर जदयू नेता ने उन्हें कहा कि अगर स्वेदशी वैक्सीन पर यकीन नहीं है. स्वदेशी टीकाकरण अभियान पर ऐतराज है. तो राहुल गांधी को विदेश में टीका लगवाने को कहें.
राहुल को विदेश में ही टीका लेने की सलाह दें
जदयू प्रवक्ता ने कहा देश के करोड़ों लोगों ने टीकाकरण के पहल का स्वागत किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकारी निर्देशानुसार ही टीकाकरण अभियान के तहत सभी को टीका दिया जाएगा. पहले फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगेंगे. अगर कांग्रेस नेता को इस फैसले पर कोई ऐतराज है. तो वे अपने दल के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को विदेश में ही टीका लेने की सलाह दें.
सेल्फी लीडर के कारण प्रदेश में हुई कांग्रेस की यह गत
जदयू प्रवक्ता ने कहा कांग्रेस की हैसियत अब बयानों तक ही सिमट गई है. कांग्रेस को कमजोर करने के में सेल्फी लीडर ही जिम्मेदार हैं. अगर ऐसे ही बयानबाजी कांग्रेस नेता करते रहें तो बिहार में न तो कांग्रेस संगठन बचेगी न ही उनके कार्यकर्ताओं को कोई पूछनेवाला होगा. बता दें कि अजीत शर्मा के अलावे कई कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने कोवैक्सीन के टीकाकरण में शामिल करने पर चिंता जाहिर करते हुए बयान दिया था.