पटना: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (Umesh Singh Kushwaha) व प्रदेश प्रभारी धीरज पांडेय (Dheeraj Pandey) की अनुशंसा पर जदयू सेवा दल (JDU Seva Dal) के प्रदेश के 18 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है. वहीं, जदयू पंचायती (JDU Panchayati) राज प्रकोष्ठ ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रकोष्ठ के नये प्रदेश कमिटी में पहली बार महिलाओं को अधिकांश भागीदारी दी है.
यह भी पढ़ें - उपेंद्र कुशवाहा बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नहीं थी कोई रेस, नीतीश कुमार को लेना था फैसला
इस दौरान प्रदेश प्रभारी धीरज पांडेय व प्रदेश अध्यक्ष सर्वजीत पप्पू कुशवाहा ने बताया कि खुर्शीद आलम को सहरसा, सुजो मेहता को मधेपुरा, निलाम्बर मेहता को सुपौल, रॉकी खान को किशनगंज, मनीष कुमार सिंह को अररिया, मो. रहीम को पूर्णियां, मोनू चौधरी को कटिहार, रिजवान अहमद को दरभंगा, अखिलेश यादव को मुजफ्फरपुर, संजय कुशवाहा को मोतिहारी, धीरज सर्राफ को बेतिया, अशोक पटेल को बगहा, महमूद आलम को शिवहर, विजय पटेल को सीतामढ़ी, अशोक कुशवाहा को छपरा, संदीप कुमार को सीवान, रामभरोसा राजभर को गोपालगंज व बबलू यादव को समस्तीपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं, जद (यू) पंचायती राज प्रकोष्ठ ने नये प्रदेश कमिटी में पहली बार महिलाओं को अधिकांश भागीदारी दी है. प्रदेश कमिटी की गठन करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राधाचरण साह ने कहा है कि प्रदेश की नयी टीम में सामाजिक संतुलन का ख्याल रखते हुए समाज के हर वर्ग के सदस्यों को संगठन में जगह दी गयी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रेरणा से प्रकोष्ठ के नये प्रदेश पदाधिकारियों का गठन किया गया है.
राधाचरण साह ने बताया कि प्रकोष्ठ के प्रदेश कि नयी टीम में 20 उपाध्यक्ष, 56 महासचिव, 62 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष और 3 प्रवक्ताओं को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रकोष्ठ की नयी टीम बिहार में पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत से काम करेगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों एवं उनकी सरकार के द्वारा किये जा रहे है, जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी.
यह भी पढ़ें - ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, RCP सिंह ने दिया इस्तीफा